आनंद कुमार दीक्षित पुत्र रमाकांत दीक्षित जो ग्राम चैना, थाना रहीमाबाद जिला लखनऊ का निवासी है तथा पेशे से अधिवक्ता हैं पर मंगलवार सुबह गांव के ही शुभम दीक्षित पुत्र उमाकांत दीक्षित व उमाकांत दीक्षित पुत्र स्वर्गीय पुतान लाल दीक्षित तथा चार- पांच अन्य लोगों ने जान से मारने की नियत से उसके घर में घुसकर अचानक उस वक्त हमला कर दिया जब अधिवक्ता अपने घर में था। शुभम दीक्षित व अन्य ने लोहे की रॉड व डंडों से अधिवक्ता को पीटना शुरू कर दिया अधिवक्ता की चीख-पुकार सुनकर जब तक उसके परिवार के अन्य लोग दौड़ते उसकी अच्छी खासी पिटाई कर दी परिवार के लोगों को इकट्ठा होते देख सभी अभियुक्त अधिवक्ता के गले में पहनी हुई सोने की चैन छीनकर गालियां देते तथा जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। अधिवक्ता के घावों की पुष्टि बलरामपुर अस्पताल के मेडिकल रिपोर्ट में भी हुई है। अधिवक्ता एफ.आई.आर दर्ज कराने के लिए रहीमाबाद थाने के चक्कर लगा रहा है किन्तु पुलिस की लापरवाही से अभी तक उसे न्याय नहीं मिल पाया है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)