

छिंदवाड़ा – जय हो फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन छिंदवाड़ा के अध्यक्ष समाजसेवी तरुण तिवारी ने बताया कि मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा मानव तस्करी को रोकने ,महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हो रहे अपराधों की रोकथाम, साइबर अपराधों की रोकथाम आदि की जागरूकता हेतु एवं नागरिकों को और अधिक संवेदनशील बनाने चेतना अभियान पूरे प्रदेश में चलाया गया था |
छिंदवाड़ा जिले के सुप्रसिद्ध कलाकार सिंगर एवं एक्टर बादल भरद्वाज, सागर भरद्वाज द्वारा सोशल मीडिया एवं एक्टिंग के माध्यम से जागरूकता संदेश दिया गया था|


साथ ही फाइन आर्ट के विद्यार्थियों( प्रतिभागियों) अभिषेक चौकसे,रूपाली कुडोपा,ज्योत्सना कलमकार , कृति नेमा ,वैशाली अवस्थी,प्रतीक उईके, स्वाति श्रीवास्तव, खुशी गुप्ता, पंकज विश्वकर्मा, एकचंद्र गजभिए ने हिस्सा लिया था जिनके द्वारा द्वारा उत्कृष्ट चित्रकला के माध्यम से जागरूकता संदेश दिया गया था |
इन सभी को आज पुलिस कंट्रोल रूम छिंदवाड़ा में एसपी श्री विवेक अग्रवाल जी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई|


PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)