छत्तीसगढ़ रायपुर निवासी मुस्कान जग्यासी को मुंबई में दादा साहेब फाल्के फैशन आइकान लाइफस्टाइल अवार्ड 2022 देकर सम्मानित किया गया है मुस्कान ने मॉडलिंग लाइन में अलग ही पहचान बनाई है मुस्कान जग्यासी को इसे पहले भी कई अवार्ड मिल चुके है
मिसेस इंडिया इंटरनेशनल व और भी अवार्ड मिले है एसिलो एंटरटेनमेंट्स एंड एनिग्मा इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने मुंबई में 16 अक्टूबर को होटल आर्किड में ग्रैंड प्रेस्टीजियस अवार्ड शो दादा साहब फाल्के फैशन आइकन लाइफस्टाइल अवार्ड 2022 को मुख्य अतिथि रामदास अठावले (रिपब्लिक पार्टी, महाराष्ट्र के केंद्रीय मंत्री) और प्रसिद्ध टीवी सेलिब्रिटी की उपस्थिति में सफलतापूर्वक पूरा किया। बिग बॉस से कलाकार सुश्री सोमी खान, मधुरिमा टुली, बहुमुखी गायक शयद माल्या, बिग बॉस फेम अर्शी खान, बिग बॉस फेम कीर्ति वर्मा, विक्रम कोचर, एनिग्मा मिसेज यूनिवर्स अगमप्रीत सिद्धू, मिसेज यूनिवर्स रूपल मोहता, और कुछ और हस्तियां धन्यवाद। आयोजक दीपक चतुर्वेदी, कल्पेश मेहता, स्नेहा गोगोई और अंशु सिंह एमएस प्रोडक्शन ने मुझे इस भव्य प्रतिष्ठित पुरस्कार के साथ इनिग्मा मिसेज इंडिया इंटरनेशनल के रूप में सम्मानित किया और दादा साहब फाल्के फैशन आइकन लाइफस्टाइल अवार्ड 2022 मुस्कान जग्यासी को देकर नवाज़ा गया है
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)