गुंजन जैन couture इवेंट्स द्वारा इंडियन सुपर मॉडल 2022 का आयोजन 16 अक्टूबर 2022 को छत्तरपुर के अलंकार विला में किया गया ।
गुंजन जैन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देश के कोने कोने से आये मॉडल्स ने अपने रैंप वाक और अदाओ से सबका मन मोह लिया। गुंजन जैन ने बताया की सभी टैलेंटेड बच्चो को प्रथम मंच देना और उनको आगे बढ़ाना ही उनका उद्देश्य है।।
CO ऑर्गनिज़र में संभव जैन ने बखूबी अपना रोल ज़िम्मेदारी के साथ निभाय।
दीप प्रजवल गुंजन जैन जी के पूजनीय दादा और दादी और माता जी और पिताजी और सभी स्पांसर और गेस्ट के साथ किया गया।
जिसके बाद गणेश वंदना की बेहतरीन शुरुवात से शो का आरम्भ किया गया।
गणेश वंदना की शुरुवात आशा तांती और परिधि कुशवाह ने बहुत ही बेहतरीन और शानदार तरीके से किया।
कार्यक्रम में मिस दिशा ने बेहतरीन और जबरदस्त एंकरिंग से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।
चीफ गेस्ट के तौर पर डॉ रजनी जी और वेदपाल जी (म्युनिसिपल कौंसिल्लोर आया नगर वार्ड मेंबर स्टैंडिंग समिति MCD ) वहां उपस्थित रहे और उन्होंने मॉडल के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उनकी हौसला अफजाई की ।
लड़को में ब्रांड अम्बेस्डर लव को और लड़कीओ में गीतिका गोयल को बनाया गया।
इंटरनेशनल जूरी पैनालिस्ट Mrs काजल कौशल , भावना ,जुनैद हुसैन खान ,डॉ रजनी एवं किड्स जूरी हर्ष ठाकरान, महक नेप्ता और डांस जूरी Mr वैभव कुमार ने सभी प्रतिभागियों की योग्यता का आकलन करते हुए निष्पक्ष निर्णय किया।
किड्स श्रेणी में ज़ुबिया अली विजेता रही।
सेकंड विजेता मीर चौधरी और तीसरे नंबर पर अन्वी मोहसे।
टीन में विजेता रही रीना और मिस में विजेता रही परी प्रजापति और Mrs में विजेता रही अंकिता।
मिस्टर श्रेणी में सभी प्रतियोगियों को अपनी काबिलियत से पीछे छोड़ते हुए मिस्टर नासिर अली खान विजेता रहे।
दूसरे नंबर पर MD हैदर मुख़्तार खान और तीसरे नंबर पर फहीम रहे।
शो में डांस प्रतियोगिता भी हुई जिसमे सोलो डांस में हानिका कुमारी विजेता रही और ग्रुप डांस में तान्डविका स्कूल ऑफ़ डांस ने बहुत ही बेहतरीन प्रद्रशन किया और डुएट डांस में विवेक साहनी विजेता रहे।
मुख्य स्पॉन्सर अजय जैन(पारसनाथ इन्वेस्टमेंट ) और दीपक गुप्ता जी और उनके साथ साथ रम्मो,पतंजलि दिव्या जल पतंजलि आट्टा नूडल्स,
पचोली , ट्रिच उप और लक्मे अकादमी(लाजपत नगर) भी अंत तक कार्यक्रम को सफल बनाने में साथ रहे।
गेस्ट ऑफ़ ऑनर में अजय जैन, उरवस जैस्वाल,कुसुम लता , रेणुका चौधरी झा,डॉ रश्मि शर्मा, गुलफ्शा कुरैशी, दीपक गुप्ता,निखिल छाबरा, कमल असला, डॉ सागर अबिचंदानी, जयदीप सिंह, कपिल लोहिया , अरुण और मनदीप इस शो का हिस्सा रहे।
पूरे कार्यक्रम की कोरियोग्राफी सतनाम सिंह ने सुनियोजित तरीके से बहुत ही मेहनत और लगन के साथ निभाई ।
ड्रेस डिजाइनर Miss गुंजन जैन ने मेल परिधान और अपने सुंदर लहंगे और गाउन और मोनिका रोंगता डिज़ाइनर जो की शिमला से आयी थी जिन्होंने अपने शिमला का कल्चर बहुत ही बेहतरीन तरीके से प्रदर्शित किया ।
शो के शोस्टॉपर लड़को में सहस और अनुराग वर्मा रहे।
लड़किओं में शो स्टॉपर स्नेहा डुबेर और प्रिय तिवारी रही।
मेकअप टीम में लक्मे अकादमी (लाजपत नगर) ने बेहतरीन मेकअप किया ।
टीम हेड अमन जैन और टीम मेंबर प्रथम जीत सिंह, हरीश, जतिन, ने शो को सफल बनाने में सहयोग किया।
शो की फोटोग्राफी NK फोटो स्टूडियो,सोमत डोरिया,शिवांशु पाठक, मयंक चतुर्वेदी और अब्स्कोंड ने की ।
शो के अंत में सभी कंटेस्टेंट सभी टीम मेंबर सभी स्पांसर और सभी लोगो के साथ बहुत ही शानदार तरीके से संपन्न हुआ जिसमे सभी ने बहुत
अच्छे से और जश्न से समाप्त किया।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)