
जे के फाउंडेशन द्वारा रायपुर के विरगांव 27 नंबर वॉर्ड के श्रमिक बस्ती ,बंजारी माता के पास गरीबो को, स गुडयारी के शनि मंदिर में बैठे गरीबो को फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा दिवाली में बच्चो ओर महिलाओं को साड़ी, मिठाई, ओर पटाखे वितरित किया
अध्यक्ष जया रेड्डी ने बताया कि जे के फाउंडेशन विगत 11 सालो से संचालित है इनका मूल्य उदेश्य गरीबो , बच्चों , विकलांग, कैंसर से पीड़ित, ओर कारोना से पीड़ित लोगों को सहयोग प्रदान करना है और फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा चेरि के लिए इवेंट्स भी कराते आया है ।

आज बिरगांव के वॉर्ड 27 के श्रमिक बस्ती में दिवाली के पर्व के लिए बच्चो को मिठाई, पटाखे ओर महिलाओं को साडिया ओर मिठाई का वितरण किया वॉर्ड पार्षद दिलवर कुमार जी भी उपस्थित थे मिठाई फटाके ओर साड़ियl वितरण में फाउंडेशन की पदाधिकारी पूजा गुप्ता, पारुल अग्रवाल, प्रीति शर्मा, रम्भा साहू के नेतृत्व में विरगांव के वॉर्ड की महिलाओं को वितरित किया संचालन पूजा गुप्ता ने किया
उपस्थित महिलाओं में माया नेताम , कांति मरकाम, भारती, धुर्व , बंगला , बीमला, करेलीन, आजमुना ,लक्ष्मी , उजाली, सुनीता, अनीता, रमा ,नेहा ,सेरा, सोनु राजेन्द ,नरेन्द ,छेदीलाल, राजु , तोमेस ,करण, अजय, राजा, सनत ,वेदप्रकाश आदि बड़ी संख्या में महिलायें ओर बच्चे उपस्थित थे।

PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)
RN TODAY Online News Portal