

दीप पर्व की श्रंखला में आज बाल सदन मांटेसरी स्कूल की छात्र छात्राओं ने दीप उत्सव की कलश सज्जा प्रतियोगिता में भाग लिया l साथ ही आज भगवान श्री गणेश और माता लक्ष्मी जी की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही l अध्यापिकाओ ने बच्चों के साथ मिलकर सुंदर-सुंदर रंगोलियां से स्कूल प्रांगण को सजाया और उसमें दीप जलाकर दीपोत्सव का आरंभ किया l रंगोली और दीपों के माध्यम से अभिभावकों और छात्र छात्राओं को यह भी संदेश दिया गया कि वे इस उत्सव को बहुत ही सुरक्षात्मक तरीके से मनाएं.





अपने घरों को दीपों से रोशन करें और सुरक्षा तथा वातावरण की शुद्धता का विशेष ध्यान रखें l
इस अवसर पर कक्षा 3 के बच्चों में पीहू घघाट ने गणेश जी एवं दिव्या रावत ने लक्ष्मी जी की झांकी में किरदार बने l
दीप कलश प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस में देव क्लास फोर्थ प्रथम, पीहू क्लास थर्ड सेकंड, अक्सिया क्लास फर्स्ट,थर्ड…….
येलो हाउस में आर्यन क्लास सेवंथ प्रथम, शालू क्लास 8 सेकंड वह सानिया क्लास सिक्स थर्ड……..
रेड हाउस में आतिया क्लास 5 बी प्रथम, सदफ क्लास थर्ड बी सेकंड, तथा आयशा क्लास फर्स्ट बी तथा आलीमा क्लास फोर्थ बी,
दोनों को थर्ड पुरस्कार मिला l
इस अवसर पर मैडम वीना शर्मा, मधु शर्मा, रीना अग्रवाल, गीता शर्मा, अंजना टॉक, पूजा शर्मा, कंचन शर्मा, अंशु शर्मा, दुर्गा भारद्वाज, सना, नीत, आकांक्षा , स्पर्शना, ज्योति तोमर, लवली राजपूत, शीबा, कविता, प्रीति और आकांक्षा सहित सभी अध्यापिका उपस्थित रही l
प्रधानाचार्य किरण बाला और प्रबंधक डॉ एस के जोहर ने प्रतियोगिता के विजेताओं को स्कूल की ओर से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया l





PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)

