दीपावली के उपलक्ष्य में संहिता जनसहायक चैरिटेबल ट्रस्ट ने नासिरपुर फाटक पर झुग्गियों में लगभग 150 लोगों को लगभग 15 झुग्गियों में कपड़े बांटे जिसमें छोटे बच्चे बड़े वह महिलाएं शामिल थी तथा साथ में उनके घरों में दीपावली पर जलाने के लिए दिए व बाती, रंगोली बनाने के लिए कलर ,एवं मिठाई का वितरण किया गया l जिसमें दीपा चौधरी, ज्योति शर्मा, सीमा सैनी, महेश गौतम, नीतू चौधरी ,रिद्धि – सिद्धि व श्रेष्ठा शामिल थे l नीतू चौधरी ने बताया कि सदस्य नीशू गिलहोत्रा , बबली सैनी, सुधा शर्मा , उषा सिंह ,प्रीति चौधरी, शांति सिंह ,संजुक्ता सिंह, सुभाष यादव,ओमेंद्र कुमार,सुरेंद्र चौहान,व संस्था के अन्य सभी सदस्यों का इस कार्यक्रम में बहुत सहयोग रहा है l
आशा करते हैं कि सभी का सहयोग हमेशा मिलता रहेगा और ट्रस्ट हमेशा ही जरूरतमंद लोगों के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करता रहेगा l
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)