एक अनोखी दिवाली.
जहा लोग अपने घरों मे अपने परिवार संग दिवाली की खुशियां मना रहे थे, वही एक शख्स अपने अपनों से दुर, दुसरों की ज़िन्दगी मे खुशियां बाट रहा था..इस शख्स का नाम जीतेन्द्र सिंह हैं, जब हमने इंसे पुछा के आप अपने घर दिवाली के शुभ दिन ना रह कर, दुसरे लोगों मे जैसे के swiggy/ zomato के डिलीवरी वाले लड़के, दिव्यांग माहिला एवं राह मे सामान बेचने वाले लोगों को उपहार दे रहे, तो इन्होने कहा के मुझे बस इन्हे खुश देखना अच्छा लगता,उसके अलावा मेरी कोई महत्वाकांक्षा नहीं. वहां रहने वाले लोगों से जब हमने बात की तो ऊँहोने बताया के जीतेन्द्र भईया हर पर्व त्योहार मे हम सब के बीच रहते और हमे उपहार देते हैं..
विश्वास करना मुशकिल हैं के आज के ज़माने मे भी ऐसे लोग हैं..
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)