नजीबाबाद नगर में निकाली गयी प्रभात फेरी बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, नगर वासियों एवं आर्य समाज की विद्वानों ने भाग लिया प्रभात फेरी इस वर्ष भी विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आर्य समाज सहानपुर में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का शुभारंभ प्रभात फेरी शोभा यात्रा के साथ शुरु हुई प्रभात फेरी जिसमें बैंड बाजा, आर्य भजनोपदेशक, स्कूलों के बच्चों, नगरवासियों ने आर्य समाज मंदिर सहानपुर से आरंभ हुई और मौ मालियान, मोहल्ला जाटान, वाल्मीकि बस्ती, किले के पीछे से मोहल्ला रवा पुरी, मोहल्ला नद्दाफान, ठढेरों के मोहल्ले से जुम्मा मस्जिद के सामने से मोहल्ला हकीमान, रतन कर्णवाल जी के मकान के सामने से होकर चौक बाजार होते हुए और आर्य समाज मंदिर पर संपन्न हुई कार्यक्रम अध्यक्ष हरपाल सिंह आर्य, उपाध्यक्ष राजकुमार प्रजापति एवं वरुण कौशिक, मंत्री मुकुल आर्य स्नेह बताया कि आगामी 3 दिन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह सम्मेलन सहानपुर में चलता रहेगा
क्षेत्र के सभी सम्मानित साथी इस सत्संग में भाग लेकर धर्म लाभ उठाएं आज के इस कार्य में मुख्य रुप से मास्टर करण सिंह, मंडल अध्यक्ष भाजपा राजकुमार प्रजापति, वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह, ग्राम प्रधान प्रशांत चोधरी, योग आचार्य अरुण राजपूत, मयंक चौहान, अशोक राजपूत,विकास कुमार, संदीप कर्णवाल, सचिन देशवाल, चन्द्र भान सिंह, योगेश कुमार, शास्त्री जी, रविन्द्र काकरान, मनोज राजपूत, महेश राजपूत अनुज काकरान, पूर्व प्रधान सुनील शर्मा,पप्पू कुमार,डा मयंक चौहान,अशोक कुमार सहित कई आर समाज के विद्वानों ने भाग लिया प्रभात फेरी निकलने से पूर्व सभी ने आर्य समाज मंदिर परिसर में आयोजित है यज्ञ में भाग लिया
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)