

मंडल अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह के संचालन में संपन्न श्रद्धांजलि सभा सहानपुर स्थित रवा राजपूत धर्मशाला में संपन्न हुई श्रद्धांजलि सभा को मुख्य अतिथि के रूप में जिला मंत्री बलराज त्यागी ने संबोधित किया उन्होंने विस्तार से पूर्व उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन परिचय पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया सभी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की श्रद्धांजलि सभा में जिला मंत्री बलराज त्यागी, मंडल अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति, वरिष्ठ नेता चौधरी ईशम सिंह,पूर्व अध्यक्ष योगाचार्य अरुण राजपूत, मंडल कोषाध्यक्ष गुलशन प्रजापति, वरुण कौशिक, योगेश भुईयार, संदीप कर्णवाल, संजीव शर्मा, राजीव ठाकुर, रेवती सिंह,मा प्रकाश राजपूत, महेश राजपूत, डालचंद प्रजापति, रतिराम भुईयार, अशोक राजपूत, आदि ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर अपनी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की

PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)