हिमाचल की मॉडल सोनाली कौंडल निरन्तर अपनी मॉडलिंग से लोगो के दिलो में एक अलग छाप छोड़ रही है ।यह ऐसा कोई मंच नही जहाँ सोनाली की मॉडलिंग का जादू न चला हो आपकी बात दे कि सोनाली हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के पालमपुर की रहने बाली है मीडियम परिबार में जन्मी सोनाली कौंडल का सपना बचपन से ही कुछ अलग करने का था जब बो स्कूल में पड़ती थी तो छोड़े छोड़े मच से उसमे मॉडलिंग का अपना जादू बिखेरना सुरु किया आज बो दिल्ली जैसे बड़े राज्य में अपनी अलग पहचान बना चुकी है साथ ही हिमाचल के नाम भी बहार के राज्य में ऊंचा कर रही है। सोनाली कौंडल ने बताया कि उन्होंने मॉडलिंग का कोई ऐसा मंच नही जहाँ उन्होंने अपनी मॉडलिंग का जलबा नही बखेरा हो। साथ मे बो समाजिक क्षेत्र में भी अपनी अहम भूमिका निभाती आ रही है। कोरोना महामारी में उन्होंने लोगो को कोरोना के प्रति लोगो को जागरूक किया जिसके लिए उन्हें कई संस्थाओं से कोरोना बोरियर के रूप में सम्मानित किया जा चुका है। एक एनजीओ से जुड़ी है जो बीमार और अनाथ बच्चो और वृद्ध लोगो के लिए काम करती है। उन्होंने कहा अब बो एक टॉप मॉडल के रूप में अपनी पहचान बनाना चाहती है।
सोनाली कौंडल ने बताया कि अब दिल्ली में उन्हें कई बड़े बड़े शो में गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया जाता है जो उनके लिए ही नही बल्कि हिमाचल के लिए गर्व की बात है कि छोटे से राज्य की एक छोड़ी सी मॉडल आज इस पायदान पर पहुच चुकी है कि आज बो किसी नाम की मोहताज नही है। उहोने बताया कि आज उन्हें कई कंपनियों के ब्रांड का
ऑफर आ चुका है कि बो
उनके मॉडल के रूप में कार्य करे ।मगर अभी बो अपना पूरा ध्यान टॉप मॉडल की ओर ही आकर्षित कर रही है ताकि आने बाले समय मे बो पूरे भारत का नाम रोशन कर सके।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)