

नजीबाबाद प्रदर्शनी का ब्लाक प्रमुख ने फीता काटकर किया शुभारंभ (मेले हमारी सांस्कृतिक विरासत – राजकुमार प्रजापति) मंडावली थाना अंतर्गत ग्राम भागूवाला में लगी प्रदर्शनी का ब्लाक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति, वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल ने कहा कि हमारा देश मेलों, प्रदर्शनियों का देश है हमारे देश की सनातन संस्कृति में हर दिन कोई न कोई पर्व व त्योहार है हम सब मेलों के माध्यम से एक दूसरे से मिलते जुलते हैं जिससे आपसी प्रेम एवं भाईचारे में बढ़ोतरी होती है उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी का संचालन करने वाली पूरी टीम क्षेत्र में आपसी एकता की मिसाल बन कर काम करें कोई भी ऐसा कृत्य इस प्रदर्शनी में ना हो जिससे कि हमारे क्षेत्र के आपसी प्रेम सद्भाव पर असर पड़े मंडल अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति ने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक विरासत हैं मेलों के माध्यम से ही इस विरासत को जीवित रखा जा सकता है उन्होंने मेले में दुकान लगा रहे दुकानदार अपने विक्रीत सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें ऐसी कोई सामग्री की बिक्री ना करें जिससे मानव जीवन एवं उसके स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव पड़े चौधरी ईशम सिंह ने प्रदर्शनी की संचालन समिति से आह्वान किया कि प्रदर्शनी में सभी तरह के लोगों का आना जाना रहता है अपने सामान अथवा पार्किंग आदि की रक्षा सुरक्षा का ध्यान रखें कोई अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए थाना प्रभारी निरीक्षक एवं पुलिस स्टाफ द्वारा दिए जा रहे गए निर्देशों का पालन करें इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार गौड़,ब्लॉक प्रमुख, अतिथियों एवं पुलिस टीम सहित प्रदर्शनी का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा से संबंधित कुछ आवश्यक निर्देश दिए अवसर पर चौधरी ईशम सिंह,चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र कुमार, मंडल महामंत्री मुकेश अग्रवाल, राजेंद्र सिंह, महावीर सिंह राजपूत, मा इरशाद अहमद, पीएस राठी, परमजीत सिंह, अफजाल अहमद,मौ अख़्तर,मौ इमरान अहमद, तसलीम अहमद,डा मयंक चौहान आदि उपस्थित रहे


PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)