
बढ़ापुर: नगर पंचायत बढ़ापुर से चेयरमैन पद के उम्मीदवार मौ0 आसिफ ने नगर निकाय चुनाव तक नगर में महिलाओं के दो ई रिक्शा मुफ्त चलाकर महिला वोट पर निशाना लगाया है। दोनों ई रिक्शा के शुभारंभ पर आसिफ ने बताया कि उनके द्वारा नगर के सभी ई रिक्शा चालकों के दुर्घटना बीमा भी कराया जा रहा है।
निकाय चुनाव में जनता को अपनी औऱ आकर्षित करने के लिये उम्मीदवार हर पैंतरे आजमा रहे हैं। इस बार निकाय चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने व जनता की सेवा करने का वादा लेकर जनता के बीच मे आने वाले मौ0 आसिफ ने नगर की महिलाओं के लिये दो ई रिक्शा फ्री चलाने का एलान किया जिसका बुधवार को नगर के प्राइवेट बस स्टैंड के समीप दोनों ई रिक्शा का मौ0 आसिफ,मास्टर नाज़िम,फरहतुल्ला खान व नौशाद ने संयुक्त रूप से फीता का शुभारंभ किया। मौ0 आसिफ द्वारा इस अवसर पर बताया गया कि उनके द्वारा चलाई गई दोनों ई रिक्शा निकाय चुनाव तक महिलाओं को बस स्टैंड से उनके घर तक व घर से बस स्टैंड तक फ्री लाना ले जाना करेंगी। साथ ही नगर में करीब 30 ई रिक्शा है जिनके चालकों का उनके द्वारा फ्री बीमा करवाया जाएगा। जिससे दुर्घटना होने पर चालक को एक लाख रुपए बीमा क्लेम मिल सकेगा साथ ही 18 साल बाद चालक को डेढ़ लाख रुपये मिल सकेगा इन सभी चालकों के बीमा क़िस्त व स्वयं वहन करेंगें। ई रिक्शा चालक को केवल अपने दस्तावेज उनके पास जमा कराने होंगें। इससे पहले मौ0 आसिफ नगर के बाहरी छोर ओर अस्पताल के लिये दो बीघा भूमि दान देने की भी घोषणा कर चुके हैं। अब देखना यह है कि मौ0 आसिफ जनता की कसौटी पर कितने खरा उतर पाते हें।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)