अभिनेता निर्माता शाहिद शम्स अपनी बहु चर्चित भोजपुरी फ़िल्म भईया शादी कब करोगे का डबिंग कर रहे है मुम्बई मे
बॉलीबुड फ़िल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
अभिनव आर्ट्स आरएसी म्यूजिक हब व विनोद राजोरिया प्रेजेंट भोजपुरी फिल्म भईया शादी कब करोगे की एडिटिंग जोरो शोरो से कि जा रही थी आज पूरी कर ली गई है आज से इस फ़िल्म का डबिंग कार्य शुरू कर दी गई है मुंबई मे अभिनेता निर्माता शाहिद शम्स ने बताया कि भोजपुरी में ऐसी फिल्म पहली बार आई है । इस फ़िल्म में शाहिद शम्स और रूपा मिश्रा की जोड़ी फिर से धमाल मचाने को तैयार है ।इसके निर्माता शाहिद शम्स हैं इस फ़िल्म को निर्देशित किया है। रुस्तम अली चिस्ती ने वही इस फ़िल्म के प्रचारक सुमन सौरभ हैं।फ़िल्म के मुख्य भूमिका में – शाहिद शम्स,रूपा मिश्रा,राजू रसिया,शम्भू गुप्ता,बाबा बजनिया,अर्चना सिंह,टुनटुन निषाद,चांदनी देवयंती, पूनम राय, अक्षय सिंह,रुस्तम अली,शुभम मौर्य, छोटू व अन्य कलाकारों से सजी ये फ़िल्म इस फ़िल्म को जल्द रिलीज कर दिया जाएगा।


PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)