
लिटिल फ़्लॉवर कॉन्वेंट स्कूल की हिया गुप्ता ने ताईक्वानडो में कांस्य पदक जीता
पंचकुला के हॉलमार्क स्कूल में तीसरी डिफ़ेंस ताईक्वानडो कप 2022 ओपन नेशनल ताईक्वानडो चैंपियनशिप आयोजित की गई जिसमें लिटिल फ़्लॉवर कॉन्वेंट स्कूल की सातवीं कक्षा की छात्रा हिया गुप्ता ने अंडर 14 आयुवर्ग फ़्रेशर केटेगरी में कांस्य पदक जीता। इसे कोरियन कल्चरल सेंटर की मदद से कराया गया। इसमें हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, जम्मू, हिमाचल, यूपी से आए ताईक्वानडो स्टार्स ने हिस्सा लिया। इस मौक़े पर दक्षिण कोरिया से आए ग्रैंडमास्टर ली वांग यौंग चीफ गेस्ट रहे जिनके पास 7 डैन ब्लैक बेल्ट है। पंचकुला की सनसिटी सोसाइटी में रहने वाली हिया गुप्ता ब्लैक बेल्ट रोहित से पर्सनल ट्रेनिंग ले रही है और उसका लक्ष्य नेशनल में खेलकर स्वर्ण पदक जीतना है। हिया गुप्ता पंचकुला की जानी मानी समाज सेविका और प्रणाम इंडिया फाउंडेशन की फाउंडर शालू गुप्ता की बेटी है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)