संदीप मिश्रा नेता जी द्वारा निर्देशित हिंदी फिल्म “मिस कॉल” की शूटिंग पूरी
बॉलीबुड फ़िल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
लखीमपुर खीरी समाचार –
दर्शित फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही हिंदी फिल्म मिस कॉल की शूटिंग कुशीनगर में सम्पन्न हुई। भोजपुरी सिनेमा जगत के बेहतरीन निर्देशक संदीप मिश्रा नेता जी ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में तो जलवा बिखेरा ही था और अब बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी हिंदी फिल्म मिस कॉल का निर्देशन किया है। जिसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के खूबसूरत वादियों हुई है। नेता जी ने अपने कुशल निर्देशन में इस फ़िल्म की शूटिंग सम्पन्न की। इस फ़िल्म के निर्देशक संदीप मिश्रा नेता जी व लेखक प्रमोद पांडेय है। तथा इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में भोजपुरी फिल्म जगत के नाना पाटेकर कहे जाने वाले चेतन सिंह है जो अपनी अभिनय क्षमता से दर्शकों को रोमांचित करते हुए नजर आयेंगे तथा शानदार अभिनय के साथ एक शानदार जोड़ीदार अंजली ने भी शानदार अभिनय किया है, जो भोजपुरी सिनेमा के साथ बॉलीवुड में भी तहलका मचाने के लिए तैयार है। वहीं सहयोगी भूमिका में अनु सिंह व अंशी तथा विकास वैभव का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। तथा इस फिल्म में गीत भोला सिंह कौशांबी ने लिखे हैं जिसके गीतों को म्यूजिक से संजय जी ने सजाया है। तथा इस फिल्म के पीआरओ कुलदीप चौरसिया है व डीओपी राजेश कुशवाहा , मेकअप मैन विजय सिंह है। अरविन्द पाल व समीर ने प्रोडक्शन मैनेजर का कार्यभार संभाला है। नागेन्द्र कुमार, अभिषेक मिश्रा, राज किशोर, हैदर भाई ने फिल्म में सहयोगी कलाकार के रूप में शानदार काम किया है वही अली भाई व फाजिलनगर चेयरमैन प्रत्याशी इरफान जी का स्थानीय स्तर पर महत्वपूर्ण सहयोग रहा है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)