Home / Latest News / नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन के नेतृत्व में सिंगरौली जिले में ब्लड डोनर्स क्लब का हुआ भव्य शुभारंभ

नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन के नेतृत्व में सिंगरौली जिले में ब्लड डोनर्स क्लब का हुआ भव्य शुभारंभ


  नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन कि राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती डा. नूपुर धमिजा के  अथक प्रयास से जिला सिंगरौली टीम के द्वारा जरूरतमंदों को समय पर ब्लड मिल सके इसके लिए ब्लड डोनर्स क्लब का भव्य शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में एनसीएल की प्रथम महिला नागरिक एवं कृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती बिंदु सिंह जी एवं नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन के बोर्ड मेंबर  श्री सतीश डंडारे जी तथा कृति महिला मण्डल सिंगरौली कि उपाध्यक्षा श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा एवं श्रीमती संगीता नारायण एवं नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन छिन्दवाड़ा के अध्यक्ष श्री तरुण तिवारी जी के हाथों से उद्घाटन कार्यक्रम एनसीएल के केंद्रीय कर्मशाला जयंत के वर्कर क्लब में आयोजित किया गया। जहां पर टीम मेम्बरो द्वारा कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन का उद्घाटन भी सिंगरौली जिले में ही 4 अप्रैल 2020 को किया गया था इसलिए  ब्लड डोनर्स क्लब का भी उद्घाटन सिंगरौली में ही करने का फैसला लिया गया जिसके लिए पिछले 1 महीने से तैयारियां चल रही थी नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन अब तक पूरे देश भर में 800 से ज्यादा महिला अपराधों का निशुल्क केश पर काम किया है और महिलाओं बच्चियों को उनका हक अधिकार दिलाते हुए अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया है नारी शक्ति की अध्यक्षा डॉक्टर नूपुर धमीजा जो सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता भी हैं और उनकी मंशा रही है कि समाज में सशक्त नारी का होना बेहद जरूरी है इस उद्देश कि पूर्ति हेतु इस संस्था का निर्माण किया।  यह संस्था भारत के सभी राज्यों एवं विदेशों में भी अपना कार्य कर रही है।
संस्था को 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड भी मिल चुके है।
इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए जिले के वरिष्ठ पत्रकार के रूप में शशिकांत कुशवाहा रामा शाह राजेश सिंह ओमप्रकाश तिवारी दीपेंद्र कुमार अंकित कुमार सिंह सहित सभी पत्रकारों को संस्था द्वारा बुके देकर सम्मान पूर्वक स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां दुर्गा जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं राष्ट्रगान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही स्वागत गीत का कार्यक्रम छोटी बच्चियों ने मुख्य अतिथियों को गीत एवं नृत्य के माध्यम से स्वागत वंदन एवं अभिनन्दन किया ।
मुख्य अतिथियों को स्क्रैच फोटो भेंट किया गया जिसमें नारी शक्ति फाउंडेशन के सदस्य दीपक सिंह ने अपना योगदान दिया हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के अलावा कृति महिला मण्डल सिंगरौली कि पूरी टीम मौजूद रही ।
इस ब्लड डोनर्स क्लब का उद्घाटन समारोह में 13 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया जिसमें ब्लड डोनेट करने वालों में मुख्य रूप से विशिष्ट अतिथि एवं कृति महिला मंडल सिंगरौली कि उपाध्यक्षा श्रीमती संगीता नारायण,श्रीमती किरण कुमार,मोनिका शर्मा, माधुरी प्रजापति, सीमा वर्मा, अनुराधा शाहु, श्रीमती शिखा सिंह, श्री अभिषेक सिंह, टी.रमा देवी,डॉली सिंह, अंजली पांडेय, श्री एस.मुरली,डी कृष्णा बेनी ब्लड डोनेट कर के अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कार्यक्रम में सिंगरौली कि जिला अध्यक्ष श्रीमती किरण सिंह, श्रीमती पूनम मिश्रा नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन के लाइजनिंग ऑफिसर विनोद कुमार सिंह लाइजनिंग अफसर सुषमा वर्मा, शशि पाल सिंह,पुरुषोत्तम कुमार,सुरेश कुमार तिवारी,फाउंडेशन की जिला मेंबर जयमाला सिंह,शमा परवीन,युवा जिला मेंबर के रूप में मोहित कुमार सिंह पवन सिंह, प्रेम मिश्रा अभिषेक सिंह रविकांत पनिका,अंकित कुमार सिंह,मुख्य रूप से मौजूद रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.com/channel/UC8AN-OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)

About Rihan Ansari

Check Also

I LOST YOU

🔊 पोस्ट को सुनें I LOST YOU I lost you once; I lost me, too, …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow