
बाल दिवस के उपलक्ष्य मे रीदम ऑफ आर्ट्स की साहिबाबाद शाखा मे हुआ कला व नृत्य प्रतियोगिता का सफल आयोजन।
समय पर कार्य आरंभ हुआ। सर्वप्रथस सरसवती वंदन से आगाज़ हुआ, तत्पश्चात कला व नृत्य के साथ फैंसी ड्रेस प्रतियभगित हुई। रहा। रिद् म ऑफ आर्ट्स की प्रबंधक डॉ मोनिका कौशिक जी जोकि एक समाज सेविका भी है, के द्वारा अति विशिष्ट मेहमानो का सम्मान किया गया, जिनमे श्रीमती प्रिया शर्मा जी (को-डायरेक्टर विजय पब्लिक स्कूल), श्रीमती निशा जी (पूर्व प्रधानाचार्य ज्ञान पब्लिक स्कूल ) मुख्य रही। मंच संचालन रजनी जी के द्वारा किया गया। शाखा प्रमुख श्रीमती स्वाति गुप्ता जी के अनुसार -“बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समय समय पर केन्द्र इस तरह के आयोजन करता रहता है। जिसके द्वारा बच्चों मे उत्साह बना रहता है”। साथ मे चारू जी, राजश्री जी इत्यदि की इस सफल आयोजन मे महत्वपूर्ण भूमिका रही। संस्था के छात्रों मे भी अपनी कला का प्रदर्शन किया जिनमे केशव राघव क्रतिक ,क्रतिक,जाग्रति गर्ग, आद्या गर्ग बुधराज रहे । विजेताओ मे सार्थक विवियन, भूमि, नव्या मित्तल इत्यादी रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)