
मंडावर। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की महिला नगर अध्यक्ष ममता गुप्ता के नेतृत्व में वह समाज की महिलाओं ने स्थानीय एक स्कूल में जाकर बच्चों के साथ बाल दिवस का उत्सव धूमधाम से मनाया । इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और इसी बीच एक जादूगर को भी बुलाया गया और बच्चो का खूब मनोरजन कराया गया। पदाधिकारीयों ने सभी बच्चों को बाल दिवस का महत्व बताया । बाल दिवस में महिलाओं द्वारा नृत्य किया गया । सभी बच्चे बाल दिवस के बारे में जानकारी पाकर अत्यंत प्रसन्न हुए। महिलाओं ने बच्चो को उनकी क्लास में अच्छे अंक प्राप्त करने पर पुरस्कृत कर उनका प्रोत्साहन किया और सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें खाद्य सामग्री भेंट की। नगर अध्यक्ष ममता गुप्ता जी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में नगर महामंत्री साक्षी गुप्ता ,नगर कोषाध्यक्ष रिंकी गोयल, नगर सह मंत्री प्राची गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)