ऎक्ट्रेस माया स्वर्गोवारी को मॉडलिंग और अभिनय का बड़ा गहरा जुनून है। अपने ख्वाबो को पूरा करने के लिए वह ग्लैमर वर्ल्ड में आने को तैयार हैं।
असम के गुवाहाटी की रहने वाली माया स्वर्गोवारी बचपन से ही कुछ कर दिखाने का सपना देख रही हैं, अब उसे साकार करने के लिए वह कदम बढ़ा चुकी हैं। उनका मानना है कि मेहनत और आत्मविश्वास के बल पर सबकुछ हासिल किया जा सकता है और इसी विश्वास के साथ वह काम कर रही हैं।
माया स्वर्गोवारी ने आगे बताया कि यह सपना सिर्फ मेरा ही नहीं बल्कि माताजी और पिताजी का भी था कि आगे कुछ करना है। वह अब यह सपना साकार होते हुए जल्द देखींगी।
माया स्वर्गोवारी ने आगे बताया कि मेरा 7 साल का बच्चा है वह कहता है कि आप बॉलीवुड में जाएं हम अकेले नहा लेंगे, रह लेंगे। मेरे पिता जी का निधन मेरे बचपन में ही हो गया था, ऐसे में मेरी मां का सपना है कि मैं अदाकारा बनूँ।
माया स्वर्गोवारी के सलमान खान सबसे फरवरेट एक्टर है। वह कहते हैं “सलमान का मन काफी बेहतर है। रेखा जी फेवरेट ऎक्ट्रेस हैं। बचपन से डांस का शौक है मॉडलिंग का भी पैशन है।”
माया स्वर्गोवारी को राष्ट्रीय रत्न सम्मान और महात्मा गांधी रत्न अवार्ड से भी 2022 में कृष्णा चौहान फाउंडेशन की ओर से अवार्ड दिया गया था, जिसके लिए वह कृष्णा चौहान का शुक्रिया अदा करती हैं।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)