एक्सोटिक एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और एनिग्मा इवेंट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा मिस्टर एंड मिस इंडिया में टॉप 50 इंडियन आइकॉनिक पर्सनैलिटी अवार्ड शो कार्यक्रम के आयोजक अंशिका सिंह और श्री दीपक चतुर्वेदी ने शो की सराहना की
लखनऊः- मिस्टर एंड मिस इंडिया में टॉप 50 इंडियन आइकोनिक पर्सनैलिटी अवार्ड शो का आयोजन एक्सोटिक एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और एनिग्मा इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने राजधानी लखनऊ के होटल में किया।
गणपति महाराज की आराधना के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी कार्यक्रम के शुरू होते ही जब रैंप पर मॉडल्स अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए उतरी तो वहाँ मौजूद लोगों ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया इस कार्यक्रम के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए
इस कार्यक्रम में (मिस कैटेगिरी )में खुशी बक्शी, (मिसेज़ केटेगरी )में मनिका निज़हवाँ, (मिस्टर कैटेगरी )में अखंड प्रताप सिंह ने एक्सोटिक इंडिया का खिताब अपने नाम किया, कार्यक्रम में बतौर *निर्णायक* की भूमिका में शम्मी सिंह राजपूत, अगमप्रीत सिद्धू व दीप सचार रहे शो में *सिलेब्रिटी* गेस्ट के रूप में डॉल्फ़िन दुबे , रूपल भारद्वाज ,हबीब मीठीबोरवाला पहुँचे,मिस अनीता मजूमदार (शोस्टॉपर), ड्रेस डिजाइनर (श्रीमती सबुरी) एनिग्मा ब्रांड एंबेसडर श्रीमती सना बानू शेख और श्री नमन गुप्ता,मुख्य अतिथि* के तौर पर ज्योत्सना जैन संदीप वर्मा ने कार्यक्रम में पहुँच के शोभा बढ़ायी ,मृत्युंजय सिंह ने सभी सम्मानित अतिथियों व टॉप 50 इंडियन आइकोनिक पर्सनालिटी अवार्ड के अवार्डी को प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया, शादी जंक्शन, बेटियां फाउंडेशन ने भी इस कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी ,वहाँ मौजूद लोगों ने इस कार्यक्रम की आयोजिका आंशिका सिंह और श्री दीपक चतुर्वेदी की इस सफल आयोजन के लिए भरीभूरी प्रशंसा की ने सभी का धन्यवाद दिया, News Coverage by RN Today
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)