हमारे सपने चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा संस्था की तीसरी वर्षगांठ पर बस्ती के जरूरतमंद बच्चों को अलग-अलग तरह की हर कक्षा की किताबें बांटी गई। जिन्हे प्राप्त करके सभी बच्चे बहुत अधिक खुश हुए। संस्था के द्वारा उन्हें किताबों के साथ-साथ खाने के लिए स्नैक्स में समोसा वगैरह भी वितरित किए गए । सभी बच्चों ने संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती गीता खेड़ा जी को वादा किया कि वे उन किताबों को बहुत अच्छे से पढ़ेंगे और जब संस्था से सब दोबारा वहां आयेंगे तो उन्हें वो सब पढ़ाई कार्य करके भी दिखाएंगे।
यह सुनकर संस्था के संस्थापक श्री नवीन जी ने कहा कि उन्हें सबसे ज्यादा खुशी तब होगी जब वे बच्चे सचमुच में इन पुस्तकों से पढ़ाई करेंगे।
शिक्षा बच्चों के लिए उनके भविष्य का सबसे बड़ा आधार होती है। जो बच्चा शिक्षा को प्राप्त करता है वह अपने साथ-साथ अपनी सात पीढ़ियों का भी उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करता है । इस तरह के नेक कार्य करते हुए हमारे सपने चैरिटेबल ट्रस्ट संस्था का यह प्रशंसनीय कदम है जिसमे ये समय-समय पर जाकर उन बच्चों को शिक्षा सामग्री व पुस्तकें वितरित करते हैं ,जो इन्हें खरीदने में असमर्थ होते हैं ,उनके लिए यह संस्था अनेकों बार इस तरह के वितरण कार्यक्रम करती रही है और आगे भी करती रहेगी। ताकि बच्चों की शिक्षा सामग्री की जरूरतें पूरी हो सके और वह खुद को पढ़ लिखकर कामयाब बना सकें इसलिए आप सब भी इस नेक कार्य में सदैव अपना सहयोग देते रहे ताकि संस्था सुचारू रूप से भविष्य में भी इस कार्य को करती रहे।
“हमारे सपने” संस्था इस कार्य में सहयोगी शौकीन जी ,खालिद जी ,रुखसाना, निशा और नूर जी का हार्दिक धन्यवाद करती है, जिन्होंने पुस्तक वितरण में अपना भरपूर सहयोग दिया और कार्यक्रम में आए प्यारे प्यारे बच्चों के लिए संस्था की तरफ से हमेशा प्यार बना रहेगा।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)