
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पी चुग डिज्नी हॉटस्टार और सोनी लिव के लिए काम करने के बाद अब सिल्वर स्क्रीन पर कदम रखने को तैयार हैं। शिल्पी की फ़िल्म “सिर्फ मनी” जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
इस फ़िल्म को लेकर बेहद उत्साहित शिल्पी चुग ने बताया कि “सिर्फ मनी” में मुझे एक निगेटिव किरदार दिया गया है। इसकी कहानी एक लड़की से शुरू होती है, जो कई सपने लेकर मुम्बई आती है। स्ट्रगल के दौरान उसे कुछ अच्छे लोग भी मिलते हैं, कुछ बुरे लोग भी। मैं इस कहानी से इसलिए कनेक्ट करती हूं क्योंकि मैं भी एक छोटे से शहर से बड़ा सपना लेकर मायानगरी आई थी। जो भी आज के समाज मे हो रहा है इस फ़िल्म में वे मुद्दे दिखाए गए हैं।”
शिल्पी चुग को कई अवार्ड्स और सम्मान से नवाजा जा चुका है। वह कहती हैं “डॉ. कृष्णा चौहान ने मुझे महात्मा गांधी रत्न अवार्ड से नवाजा था। उसके लिए मैं डॉ कृष्णा चौहान का बहुत शुक्रिया अदा करती हूं। सेलिब्रेटी योगा ट्रेनर के रूप में मुझे वह सम्मान मिला, और उस अवार्ड की मैं बहुत कद्र करती हूं।”
मॉडलिंग का शौक शिल्पी को काफी समय से रहा है। अपने पैतृक निवास ग्वालियर में काफी रैंप शोज़ भी किए हैं। पिछले साल जुलाई 2021 में सपनो की नगरी मुम्बई आई।



एक वेब सीरीज, दो फिल्में कर चुकी हैं जिसका पोस्ट प्रोडक्शन चल रहा है। आने वाले वक्त में एक दो म्युज़िक वीडियो में भी नजर आएंगी। बॉलीवुड में फेवरेट स्टार शाहरूख खान को मानती हैं। ऐश्वर्या राय और सुष्मिता सेन को पसन्द करने वाली शिल्पी चुग परफॉर्मेंस बेस्ड और चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं करना चाहती हैं। फिलहाल वह अभिनय के क्षेत्र में ही फोकस करना चाहती हैं, हालांकि वह एक जानी मानी योगा ट्रेनर हैं और उनके पास 20 वर्षों का अनुभव है। वह खुद भी प्रतिदिन दो घंटे योगा करती हैं। इत्तेफाक की बात है कि सोनी लिव के शो “मोसे छल किए जाए” में उन्होंने एक योगा ट्रेनर की ही भूमिका निभाई है, जो रियल जीवन के करीब है। डिज्नी हॉटस्टार के शो ये है चाहतें में उन्होंने एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका से सबको चौंकाया है।
शिल्पी अपने किरदार को पूरी लगन और जुनून के साथ निभाती हैं। इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि शिल्पी चुग के फैन्स की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है, और उनकी प्रतिभा को सही मायनों में पहचाना जा रहा है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)