
अब क्षेत्र पंचायत सदस्यों की भी विकास कार्य योजना में होगी सक्रीय भूमिका:- सत्येंद्र शर्मा
क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण समापन
चान्दपुर। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत जनपद बिजनौर में विकास खंड जलीलपुर में क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण समापन किया गया। समापन सहायक विकास अधिकारी पंचायत जलीलपुर अनिल कुमार व सीनियर फैकल्टी सत्येंद्र शर्मा, प्रशिक्षक सुरेश आर्य,अब्दुल कादिर, मौहम्मद वसीम द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के दौरान सीनियर फैकल्टी सतेन्द्र शर्मा ने कहा कि सतत विकास के नौ प्रमुख थीम को पूरा करने में आपका सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि अब राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन का भाग दो प्रारंभ हो चुका है थीम स्वच्छ एवं हरित गांव के अंतर्गत प्रत्येक गांव में कूडा निस्तारण, कंपोज्टि खाद पित्त आदि का निर्माण किया जायेगा। प्रशिक्षक सुरेश आर्य ने कहा कि विकास योजना में क्षेत्र पंचायत समितियों को अपना कार्य करना होगा। प्रतिमाह बैठक में किये जा रहे कार्य पर चर्चा करना चाहिए। क्षेत्र पंचायत की स्वयं की आय पर कारगर योजना बनानी होगी। पंचायत पुरूषकार पाने के लिए आप सभी को बेहद सक्रीय होना होगा। प्रशिक्षक मौहम्मद वसीम ने बीडीसी सदस्यों को सतत विकास लक्ष्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि गरीब मुक्त गांव तभी होगा जब गांव स्वस्थ्य होगा। स्वास्थ्य विभाग द्धारा आपके गांव क्षेत्र में निःशुल्क उपचार किया जाता है। गांव के सरकारी अस्पताल की सुविधा का प्रयोग करना चाहिए। प्रशिक्षक अब्दुल कादिर ने बाल हितेषी गांव की जानकारी दी। तथा ओडीएफ भाग दो के बारे में मेंबरों को समझाया। इस मौके पर एडीओ पंचायत अनिल कुमार सीनियर फैकल्टी सत्येंद्र शर्मा प्रशिक्षक सुरेश आर्य,अब्दुल कादिर, मौहम्मद वसीम व क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि मौजूद रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)