
नजीबाबाद/भागूवाला। डीएमआर डिग्री कॉलेज भागूवाला में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्यातिथियो ने कॉलेज के कुल 58 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किये।
शनिवार को डीएमआर डिग्री कॉलेज में आयोजित स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में कॉलेज के संचालक आरके सागर की उपस्तिथि में मुख्यातिथि वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव अग्रवाल, ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल, मौ0 रमज़ान आदि ने छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किये।
इस मौके पर मुख्यातिथि वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करते हुए छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन व टेबलेट देने का निर्णय लिया है, निश्चित रूप से यह स्मार्टफोन छात्रों के सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाएगा।
ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल ने कहा कि स्मार्ट फोन जहां एक और उनकी पढ़ाई में सहायक सिद्ध होगा तो वही रोजगार की सूचनाओं के लिए भी वरदान है। भाजपा नेता मौ0 रमज़ान ने कहा कि सरकार द्वारा छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन व टेबलेट देने का मुख्य कारण यूथ को मुख्यधारा से जोड़ना है।
स्मार्टफोन प्राप्त करने वाले छात्र छात्राएं फ़ज़ीला अली हसन, नरेंद्र, लवी कुमार, मेहरून, विकास कुमार, सोनू, आदेश रानी, सानिया परवीन, अफसा परवीन, कुमार, शिव कुमार, सचिन कुमार, उपेंद्र कुमार आदि रहे।
कार्यक्रम का संचालन डीएमआर कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 हरीश चंद्र की देखरेख में संचालित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्रज रानी, विपुल प्रताप सिंह, राहिला अंसारी, पुखराज सिंह, अमरीश कुमार, वीरेंद्र कुमार, शगुफ्ता परवीन एवं तहर सिंह आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)