
किरतपुर- सिद्धबली गढ़वाल दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज की मांग को लेकर आज रविवार तो 366 वा साप्ताहिक अहिंसा पूर्वक लगातार धरना दिया गया जिसमें नगर में लगी हुई धारा 144 का पूर्ण पालन करते हुए 3 लोग धरने पर बैठे|
इस अवसर पर सत्याग्रह पवित्र धरना स्थल से बोलते हुए संयोजक तलहा मकरानी एडवोकेट ने कहा कि आज सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर बहस छिड़ी हुई है कि यह साप्ताहिक धरना बिना किसी परमिशन के दिया जाता है ऐसा करने पर कानून का उल्लंघन किया जा रहा है इस बात को स्पष्ट करते हुए तलहा मकरानी एडवोकेट ने कहा कि वे कोई भी ऐसा काम नहीं करते जो कानून के दायरे से बाहर हो वह स्वंय एडवोकेट है और कानून का पालन करना उनका कर्तव्य है परमिशन के बारे में उन्होंने कहा कि दिये जा रहे साप्ताहिक धरने की परमिशन उनके पास है और आने वाले साप्ताहिक धरने की अग्रिम परमिशन भी सत्याग्रह टीम के पास है
उन्होंने आगे कहा कि परमिशन का मुद्दा उठाकर सत्याग्रह धरने से जुड़े लोगों का मनोबल ना तोडा जाये और भी नगर में जनहित से जुड़े हुए मुद्दे व समस्याएं हैं उनका समाधान करने में अपना-अपना सहयोग
दें
उन्होंने अंत में दो टू कहा कि मांग पूरी होने तक यह साप्ताहिक सत्याग्रह धरना बदस्तूर जारी रहेगा|
आज धरना स्थल पर संयोजक तलहा मकरानी एडवोकेट समाजसेवी,हसन अली चौधरी एडवोकेट, अशरफ अली राईन मौजूद रहे|
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)