


शाइनिंग स्टार्स इंस्टीटूट के द्वारा गांधी भवन में लखनऊ फैशन फ्रिक विध कल्चर का आयोजन किया जिसमे के सारे बच्चो ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी कार्यक्रम में राजस्थान की टॉप फैशन डिज़ाइनर शाम परवीन की भारीतय परिधान वाली ड्रेसेस पहन मॉडल्स ने रैंप पर जलवा बिखेरते हुए भारतीय संस्कृति को अपनाने को अद्भुत संदेश दिया मैनजमेंट में आरज़ू परवीन की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही शाइनिंग स्टार्स इंस्टीटूट की ब्रांड अम्बेसडर उन्नति श्री ने अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया एवं ब्रांड एम्बेसडर जया सिंह ने भी खूब प्रशंशा बटोरी आपको बता दे जया और उन्नति दोनो ही नेशनल एवं इंटरनेशनल विनर रह चुकी है एवं बहोत सारे महोत्सव तथा कायक्रम में अपनी प्रतिभा से कई सारे पुरुस्कार जीत चुकी है वही दूसरी तरफ शाइनिंग स्टार्स की स्टार परफ़ॉर्मर आन्या त्रिवेदी ने अपनी प्रस्तुति देते हुए एक संदेश दिया लक्षिता पांडेय, आराध्य तिवारी, रिद्धि जोशी एवं ऑफिसियल इंस्टीटूट के ऑफिसियल परफ़ॉर्मर के प्रणव तिवारी ने स्टेज पर आते ही सभी की तालिया अपने नाम कर ली शाइनिंग स्टार्स इंस्टीटूट की टीम बताती की है वे आगे भी ऐसे निरंतर बच्चो को मंच देते रहेंगे एवं उनकी प्रतिभा को निखारते रहेंगे साथ ही आने वाली फ़िल्म कथाई कुलम जो कि हिन्दी एवं तेलगु भाषा में बनने वाली है उसमें सभी बच्चो को अभिनय एवं नृत्य करने का मौका देंगे जैसा शाइनिंग स्टार्स नए बच्चो को लगातार कई सारे मंच देता आया है आव्या सिंह ने गाने पर अद्भुत प्रस्तुति देते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया तो दिशा सिंह भी के गाने साथ एक्सप्रेशन के लाजवाब तालमेल बनाते अपनी प्रस्तुति दी । कार्यक्रम में बतौर अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार बृजेन्द्र बहादुर मयूर देवराज क्रिएशन कर संस्थापक राहुल देवराज, म्यूजिक कंपोजर धीरेन्द्र, टीवी कलाकार अखिलेश एवं पत्रकार अभिषेक जी एवं कैंव्हिज़्ज़ टाइम्स के संस्थापक धीरेन्द्र मिश्र मौजूद रहे आराध्य तिवारी एवं प्रणव तिवारी ने मॉडलिंग करते हुए भारतीय संस्कृति को अपनाने का संदेश दिया दृष्टि ने भगवान भोलेनाथ के ड्रेसअप में प्रस्तुति दी लखनऊ फैशन फ्रिक विध कल्चर कार्यक्रम का संचालन एंकर एवं कॉमेडियन विजय कुमार गुप्ता एवं धीरेन्द्र ने किया



PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)