

बिजनौर: शिक्षकों से अभद्र व्यवहार करने वाले कासगंज के जिला विद्यालय निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेश मंत्री हाजी दानिश अख्तर ने की हैं प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि कासगंज के जिला विद्यालय निरीक्षक से शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेश प्रवक्ता श्रवण कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में शिक्षको की काफी समय से लंबित पड़ी समस्याओं से अवगत कराने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में मिला जिस पर डीआईओएस ने शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल से अमर्यादित अभद्र व्यवहार किया जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से जिला विद्यालय निरीक्षक कासगंज को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग की उन्होंने कहा कि यदि जिला विद्यालय निरीक्षक कासगंज पर कार्यवाही नहीं होती तो प्रांतीय पदाधिकारियों से रूपरेखा बनाकर आंदोलन छेड़ दिया जाएगा
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)