
नांगल थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह की देखरेख में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने नशीली गोलियों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
बीती शाम 5:00 बजे नांगल पुलिस को नांगल मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति नशीली गोलिया बेचने के लिए कहीं जा रहा है पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वीर सिंह निवासी अलीपुर द्वारिका (तिसोतरा ) को शराब की दुकान तिसोतरा के पास रोक कर तलाशी लेने पर उसके पास से 210 नशीली गोलियों बरामद की जिसके बाद पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने आरोपी व्यक्ति का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है गिरफ्तार करने वाली टीम में एस आई योगेंद्र शर्मा, कांस्टेबल अमजद खान, आशीष कुमार शामिल रहे
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)