Breaking News
Home / Latest News / नजीबाबाद किसानों को बिना किसी भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना हमारी प्राथमिकता -चेयरपर्सन सनोज देवी

नजीबाबाद किसानों को बिना किसी भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना हमारी प्राथमिकता -चेयरपर्सन सनोज देवी


जटपुरा मुस्सेपुर साधन सहकारी समिति लि की वार्षिक सामान्य आम सभा की बैठक आयोजित  चेयरपर्सन सनोज देवी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य किसानों को समय पर उर्वरक, बीज,व फसली ऋण उपलब्ध कराना है यह कार्य सहकारिता विभाग पूरे मनोयोग से कर रहा है इससे किसानों को लाभ हो रहा है वर्तमान सरकार अनेक योजनाएं बनाकर जनहित के कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश की योगी आदित्यनाथ जी की व केंद्र की  नरेंद्र मोदी जी की सरकार निरंतर किसान हितेषी योजनाएं बनाकर किसानों को लाभ दिलाने का कार्य कर रही है चेयर पर्सन सनोज देवी के कहा कि सहकारिता के नियमों का पालन करते हुए समय से अपने ऋण का भुगतान करें सरकार किसानों के साथ है इस वार्षिक आम सभा की  अध्यक्षता वरिष्ठ सदस्य नरपाल सिंह एवं संचालन समिति के प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार ने किया समिति के प्रबंध निदेशक सचिव ने समिति के लाभ हानि, सरकार की योजनाओं, एवं किसानों को दी जा रही सुविधाओं फसली ऋण, मत्स्य पालन, पशुपालन, के विषय में विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि सहकारिता एक सदस्य सबके लिए, सब सदस्य एक सदस्य के लिए योजना पर आधारित है उन्होंने सभी किसान भाइयों से लिए गए इनको समय से वापस करने की अपील की वार्षिक आप सभा की बैठक को संबोधित करते हुए
 वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह ने कहा कि हमारी प्रदेश एवं केंद्र की भाजपा सरकार किसानों के हित में अनेक योजनाएं बनाकर जनहित के कार्य कर रही है किसान भाइयों को समय से सस्ती दर पर उर्वरक, कीटनाशक, उन्नत किस्म के बीज एवं फसली ऋण उपलब्ध करा रही है जिसे हमारी समिति सरकार की मंसा के अनुरूप किसानों को बिना किसी भेदभाव के उपलब्ध करा रही है समिति में किसानों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है  इस आम सभा में समिति भवन की मरम्मत कराने समिति की चारदीवारी कराने समिति में अधिक से अधिक सदस्य बनाए जाने, सदस्य किसानों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने समिति द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा दिए जाने वाले लाभांश को वितरित किए जाने के प्रस्ताव पारित हुए सर्वसम्मति से पारित हुए इस बैठक में विगत वर्षों की तुलना में इस वर्ष समिति का लाभ प्रतिशत कम होने पर चिंता व्यक्त करते हुए उपस्थित जनसमूह ने समिति  के कर्मचारियों से समिति का लाभ प्रतिशत बढ़ाए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया बैठक में लल्लू सिंह बौद्ध, ग्राम प्रधान दलीप कुमार, घसीटा सिंह, रघुवीर सिंह, संजीव गुर्जर, सतपाल सिंह, सुमित गुर्जर, नरपाल सिंह, होरी सिंह, कुलबीर सिंह, शिवराज सिंह, सुरेश सिंह,दिले राम सिंह,तारा सिंह, चौधरी ईशम सिंह, बलवीर सिंह खूब सिंह राहुल कुमार अनिल कुमार मोहम्मद यामीन रविंद्र सिंह अंकित कुमार नरेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में सदस्य किसानों ने भाग लिया

PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.com/channel/UC8AN-OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)

About Rihan Ansari

Check Also

डॉ कृष्णा चौहान द्वारा 6ठे बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 का आयोजन 14 दिसंबर को होगा

🔊 पोस्ट को सुनें डॉ कृष्णा चौहान द्वारा 6ठे बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 का आयोजन …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow