आजकल सोशल मीडिया का ज़माना है और कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स आज स्टार्स का दर्जा रखते हैं। ऎक्ट्रेस जान्हवी राठौड़ भी एक ऐसी ही पर्सनाल्टी हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 13 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं और उनकी रील खूब वायरल होती है जिसमें वह फिल्मी गाने पर डांस करती नजर आती हैं।
ऎक्ट्रेस जान्हवी राठौड़ ग्वालियर मध्यप्रदेश की रहने वाली हैं, और पिछले 4 महीने से मुम्बई में रह रही हैं। स्कूल के टाइम से वह एक्टिंग कर रही हैं। दिल्ली में हुए एक रैम्प शो में उन्होंने वॉक किया था। उन्हें मॉडलिंग का शौक भी है।
ऎक्ट्रेस जान्हवी राठौड़
की फेवरेट हीरोइन दीपिका पादुकोण हैं। गवालियर में उन्होंने डांस सीखा है। और ऎक्ट्रेस बनना चाहती हैं।
हालांकि उन्होंने कुछ रीजनल म्युज़िक अल्बम किया है। लेकिन वह हिंदी धारावाहिकों और फिल्मों में काम करने की इच्छुक हैं। ओटीटी प्लेटफार्म पर वेब सीरीज करने के लिए भी वह तैयार हैं।
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फराह खान की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ओम शांति ओम जान्हवी राठौड़ ने 5 बार देखी। जान्हवी राठौड़ जाह्न्वी कपूर की भी बड़ी फैन हैं। धड़क से लेकर मिली तक उन्होंने जाह्न्वी कपूर की सभी फिल्मे देखी हैं।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)