देश में युवतियों, महिलाओं के साथ जो कुछ हो रहा है, वह बेहद डरावना और चिंता का विषय है। ऐसे हालात में जरूरत है महिलाओं के मजबूत होने की, उन्हें आवाज़ उठाने की, बस बहुत हो गया अब यह ज़ुल्म नहीं चलेगा यह संकल्प लेने की आवश्यकता है। ऐसे ही ज्वलंत मुद्दों पर निर्देशक जितिन केजीथ्री एक आंख खोलने वाला म्युज़िक वीडियो लेकर आए हैं, जिसका नाम है “थप्पड़”। टीजीपी रेकॉर्डज़ पर रिलीज हुए इस गाने को बेहतर रेस्पॉन्स मिल रहा है।
थप्पड़ सॉन्ग आज की नारी की सोच और उनकी मानसिकता को उजागर करता है। थप्पड़ दरअसल एक सिम्बोलिक शब्द है, जो महिलाओं में उठती गुस्से की ज्वाला को प्रस्तुत करता है। यह सॉन्ग अंतरराष्ट्रीय स्तर के वीडियो मेकिंग के अनुसार फिल्माया गया है और एक बड़ी बात कहता है।
नीलम शर्मा प्रेजेंट्स “थप्पड़” का कॉन्सेप्ट और डायरेक्शन जितिन के जीथ्री का है। लिरिक्स राईटर गाज़ी मोईन के लिखे गीत को संगीत से सजाया है अभय त्यागी ने जबकि हिना खान ने इसे गाया है। गाने में मुख्य रूप से तीन अभिनेत्रियों सोमा माझी (नताशा), निकिता कौशिक और प्रिंसि शेख ने अदाकारी की है और आज की महिलाओं की भावनाओ को स्क्रीन पर उतारा है।
नीलम शर्मा और अभिषेक आर शर्मा द्वारा निर्मित यह सॉन्ग द गॉड्स पार्टिकल्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाया गया है। गाने के डीओपी प्रिंस सोलंकी, विशाल डी, कोरियोग्राफर अज़ीज़ एम शाह, कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर ज़ेबा चौधरी हैं।
इस गाने के गीतकार गाज़ी मोईन फ़िल्म जर्नलिस्ट से लिरिक्स राईटर बने हैं। वह एक कवि और गीतकार के तौर पर वर्षों से ऐक्टिव हैं। गाज़ी मोईन मुंबई सहित देश भर के कई कवि सम्मेलनों और मुशायरों में अपनी शायरी पेश करते आए हैं। उन के प्रोग्राम ऑल इंडिया रेडियो मुम्बई से नियमित रूप से प्रसारित होते रहते हैं।
गाजी मोईन के लिखे कई म्यूज़िक एलबम रिलीज होकर काफी लोकप्रिय हुए हैं। उनकी रचनाओं को सिंगर अनूप जलोटा, सिंगर रूप कुमार राठौड़, ग़ज़ल सिंगर सोनाली राठौड़, चांद सधवानी, हिना खान सहित कई सिंगर्स ने आवाज़ दी है। उनके लिखे म्युज़िक वीडियो तू ही तो था को दस लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है। उनके लिखे गीत टी सीरीज से भी रिलीज हुए हैं। गाज़ी मोईन को उनके कई पुरूस्कार और सम्मान से भी नवाजा जा चुका है। श्वेतवर्णा प्रकाशन, दिल्ली से पब्लिश कविता संग्रह ”जैसा मैंने देखा तुमको”(2020) में इनकी ग़ज़लें शामिल हैं. उनके कई और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स हैं।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)