क्षेत्र पंचायत सदस्यों को क्षेत्र पंचायत के गठन एवं अधिकारों एवं शक्तियों के विषय में जानकारी दी गई
क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का किया गया शुभारंभ
स्योहारा। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत विकासखंड स्योहारा सभागार में दो दिवसीय मंडलीय क्षेत्र पंचायत सदस्यों का प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। जिसमें प्रशिक्षण का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख उज्जवल चौहान, खण्ड विकास अधिकारी रामकुमार सिंह, एडीओ पंचायत करुणा चौहान, एडीओ आईएसबी दिनेश कुमार, सीनियर फैकल्टी सतेंद्र शर्मा,डॉ नवनीत शेखर, प्रशिक्षक मौहम्मद वसीम व जुनैद हवा, लव कुमार, अब्दुल कादिर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया।
ब्लाक प्रमुख उज्जवल चौहान ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। एडीओ पंचायत करुणा चौहान द्वारा बीडीसी सदस्यों को नो कॉस्ट लो कॉस्ट पर कार्य करते हुए अपने क्षेत्र का विकास करने का आह्वान किया।
प्रशिक्षण में सीनियर फैकल्टी सतेंद्र शर्मा द्वारा पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार एवं मातृ भूमि योजना के बारे में जानकारी दी।तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य को क्षेत्र पंचायत की 6 समितियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि 6 समितियों में से 3 के अध्यक्ष ब्लाक प्रमुख होते हैं। तथा अन्य 3 के क्षेत्र पंचायत सदस्य होते हैं। सीनियर फैकल्टी नवनीत शेखर ने मातृभूमि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। और क्षेत्र पचायत अपनी स्वयं की आय ओर कैसे बढ़ा सकते हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
प्रशिशक मौहम्मद वसीम ने पंचायत पुरस्कार राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर मिलने वाले ग्राम पंचायत के बारे के विषय में बताया। व क्षेत्र पंचायत में ई गवर्नेंस की स्थापना पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षक जुनैद हवा ने 73 वे संविधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों की भूमिका पर विस्तार पूर्वक बताया। प्रशिक्षक लव कुमार ने स्वच्छ भारत मिशन फेस टू एवं केंद्रीय वित्त आयोग राज्य वित्त आयोग के विषय में चर्चा की गई। प्रशिक्षक अब्दुल कादिर द्वारा क्षेत्र पचायत विकास योजना पर प्रकाश डाला गया।
इस मौके ब्लाक प्रमुख उज्जवल चौहान,एडीओ पंचायत करूंगा चौहान,एडीओ आईएसबी दिनेश कुमार,सीनियर फैकल्टी सतेंद्र शर्मा, डॉ नवनीत शेखर,प्रशिक्षक मौहम्मद वसीम,जुनैद हवा लव कुमार, अब्दुल कादिर व क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)