

10 Dec साहिल अनू सोंधी ने रखी नियॉन ग्लो नाइट थीम पार्टी करेंगे नियॉन ग्लो इन दा डार्क सीजन 3 का आयोजन



10 दिसंबर 2022 रात 9 बजे अगर आप भी इस वीकेंड कही घूमने की तैयारी कर रहे हैं तो हो जाइए तैयार क्युकि आने वाली 10 दिसंबर हैंगओवर नाइट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर साहिल अन्नू सोंधी नियॉन ग्लो इन दा डार्क सीजन 3 पार्टी का आयोजन करने जा रहे हैं। आपको बता दे इससे पहले साहिल अन्नू सोंधी सीजन 2 कर चुके हैं। जिसको देखते हुए इस पार्टी क़ी डिमांड काफी ज्यादा हुई थी। जिससे यह पार्टी काफी सुपरहिट रही । अगर आप भी आने वाली 10 दिसंबर साहिल अनु सोंधी क़ी नियॉन ग्लो पार्टी मे शिरकत करना चाहते हैं तो इसके लिए हो जाइए तैयार।



साहिल अन्नू सोंधी ने यह पार्टी अपग्रेड किचन एन्ड बार मे रखी हैं जहा आपको नियॉन ओर वाइट कपड़े दिये जायँगे इतना ही नहीं यह कपड़े आपको नियॉन लाइट में चमकते हुए दिखाई देंगे। जहाँ महिलाओं को रात 9:00 बजे से रात 12:00 बजे तक फ्री ड्रिंक स्नैक्स दिए जायंगे। इस नियॉन ग्लो इन दा डार्क सीजन 3 पार्टी टॉप आर्टिस्ट द्वारा जबरदस्त लाइटिंग और साउंड म्यूजिक का लुत्फ उठाया जाएगा। जहा आपको अंधरे मे सभी के कपड़े चमकते दिखाई देंगे। साहिल सोंधी क़ी इस पार्टी में आपको सिंगल और कपल एंट्री मिलेगी। यह पार्टी दिल्ली के अपग्रेड किचन एन्ड बार में रखी गयी हैं यह पार्टी ज्यादातर विदेश के लोग बड़े लुत्फ़ से मनाते हैं। लेकिन साहिल अनु सोंधी ने इसका चलन भारत में भी शुरु करदिया जो काफी लोकप्रिय रहा। अगर आप भी इस पार्टी का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं तो आप दिल्ली के सबसे बड़े पार्टी किंग साहिल से सपर्क कर सकते हैं। 08750365650


PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)