
नजीबाबाद। तहसील क्षेत्र के ग्राम मुबारकपुर उर्फ कल्हेड़ी में शहा विलायत रहमतुल्लाह अलैह के उर्स के मौके पर ग्रामवासियों ने जगह-जगह पर वरिष्ठ समाजसेवी गुल मौहम्मद का सम्मान किया। इस दौरान ग्रामवासियों ने गुल मौहम्मद से हर साल उर्स के मौके पर इसी तरह साथ खड़े रहने व सहयोग व स्पोर्ट की उम्मीद की।
इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी गुल मौहम्मद ने कहा यह सब शहा विलायत रहमतुल्लाह अलैह का मुझ पर करम है, जो आप लोगों ने मुझे इतना सम्मान व प्यार दिया। उन्होंने कहा कि आप लोगों का यह प्यार ऐसा ही बना रहे, मैं आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा इसी तरह साथ खड़ा रहूँगा।
इस अवसर पर अखतर, ज़ीशान जानू, सरफराज, फहीम, बिलाल, कामिल, महबूब, मोनू, रिहान, आदिल, गुलाम हसन, आकिल, जहांगीर, सोनू, अकरम, तलहा, हसनेन आदि लोग मौजूद रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)