नांगल सोती। विद्यालय परिसर में 73 वा सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर स्काऊट छात्र और छात्राओं के द्वारा रैली के माध्यम से शहीदों को किया गया नमन ।
आज नांगल सोती राजा भरत सिंह इंटर कॉलेज में स्काऊट प्रभारी मास्टर संजय कुमार सिंह के नेतृत्व मे सशस्त्र सेना झंडा दिवस रैली का आयोजन किया गया। आज के 7 दिसंबर 1949 के इस दिन को सैनिक कल्याण दिवस के रूप मे मनाया जाता है। सशस्त्र सेना झंडा दिवस के इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजीव चौहान, थानाध्यक्ष श्यामवीर सिंह, पूर्व सैनिक विजय राणा, फौजी सुशील शुक्ला, फौजी गंगाधर शर्मा,फौजी नरपाल सिंह, कमांडो कपिल राठी, सतेन्द्र यादव बसंत यादव, सत्य प्रकाश आर्य, श्याम सिंह, अश्विनी कुमार, अमित शर्मा, संजय गोयल एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा l
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)