
बढ़ापुर: थाना बढ़ापुर में थाना प्रभारी अनुज कुमार तोमर ने सड़क सुरक्षा के सम्बंध में वाहन चालकों सम्भ्रांत व्यक्तियों व कर्मचारियों को हेलमेट पहने,सीट बेल्ट लगाने,शराब पीकर गाड़ी न चलाने, एम्बुलेंस व फायर बिग्रेड को रास्ता देने आदि की शपथ ग्रहण कराई।
आगामी सड़क सुरक्षा माह के लिये आमजन को प्रेरित करने तथा सड़क सुरक्षा के बारे में लोगो को जागरूक करने के साथ साथ थाना बढ़ापुर पुलिस द्वारा शुक्रवार को थाना प्रांगण में थाना प्रभारी अनुज कुमार तोमर द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नगर व ग्रामीण अंचलों के गणमान्य व्यक्तियों सहित वाहन स्वामियों व अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। थाना प्रभारी अनुज कुमार तोमर द्वारा इस अवसर उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई कि किसी भी दशा में शराब पीकर गाड़ी नही चलायेंगे, गाड़ी चलाते समय हेलमेट का नियमित इस्तेमाल करेंगें, गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएंगे। यात्रा के दौरान एम्बुलेंस एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ी को सर्वप्रथम रास्ता देंगे साथ सड़क दुर्घटना में घायलों की हर सम्भव मदद करेंगें। इस अवसर पर उपनिरीक्षक गजेंद्र सिंह,अनीस एडवोकेट,रोहिताश सिंह कश्यप,मोनू,शैलेन्द्र,गौरव,मोहि त,चिंटू,सोबरन,दीनदयाल आदि मौजूद रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)