नजीबाबाद नगर मैं जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने व्यापारियों का व्यापार करना दुश्वार कर दिया है जीएसटी अधिकारियों से त्रस्त व्यापारियों ने आज शुक्रवार को अपने-अपने व्यापार बंद कर जीएसटी अधिकारियों के खिलाफ हल्ला बोल दिया है जो सीधा उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है उत्तर प्रदेश सरकार के इशारे पर जीएसटी अधिकारियों ने व्यापारियों का जीना दूभर कर दिया है जिससे व्यापारी बौखला गए हैं और व्यापार चौपट हो गए हैं व्यापारियों का कहना है कि एक तो व्यापार नहीं है दूसरे जीएसटी अधिकारी बहुत परेशान कर रहे हैं पता नहीं उत्तर प्रदेश सरकार क्या चाहती है इसी दमनकारी नीति के चलते व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी और उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ एतराज किया व्यापारियों के नगर में दो घूट हैं एक के जिला अध्यक्ष कपिल सराफ और कच्छ वाले ग्रुप के नजर खान हैं दोनों ही गुटों ने अपने अपने व्यापारिक प्रस्थान बंद करने का फैसला लिया बताते चलें कि दो-तीन दिन पूर्व एक पंसारी की दुकान पर छापा मारा गया था जो अपने को वन विभाग के अधिकारी बता रहे थे पंसारी व पंसारी के लड़के को मुकदमा लिखकर जेल भेज दिया गया था प्रदेश के अधिकारियों की यह दमनकारी नीति व्यापारी बर्दाश्त नहीं करेंगे व्यापारी शिव कुमार महेश्वरी व्यापार संघ के नगर अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव ने भी जीएसटी के खिलाफ गोलबंदी की और व्यापारियों से अपने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने का आह्वान किया सभी व्यापारियों ने बंद में एकजुटता से साथ दिया
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)