Home / Latest News / रक्तदान शिविर का ब्लाक प्रमुख ने फीता काट कर किया शुभारंभ

रक्तदान शिविर का ब्लाक प्रमुख ने फीता काट कर किया शुभारंभ


नजीबाबाद रक्तदान शिविर का ब्लाक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल ने फीता काट कर किया शुभारंभ  संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन दिल्ली के निर्देशानुसार मिशन की नजीबाबाद शाखा द्वारा जलालाबाद रोड पर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन ब्लाक प्रमुख नजीबाबाद श्री तपराज सिंह देशवाल, बरेली जोन के जोनल इंचार्ज संजीव अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य अमर सिंह , वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह,द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया रक्तदान शिविर में ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल ने भी रक्तदान किया इस शिविर में  113 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया इस अवसर पर जोनल इंचार्ज  संजीव अग्रवाल ने कहा कि निरंकारी मिशन की सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज का कहना है कि रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों मैं बहना चाहिए रूहानियत और इंसानियत संग संग होनी चाहिए नर सेवा नारायण सेवा निरंकारी मिशन हमेशा समाज की भलाई के लिए कार्य करता रहता है इंसान का इंसान से हो भाईचारा यही पैगाम हमारा इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल  ने कहा कि रक्तदान से किसी भी मानव की सेवा करके उसकी जान बचाई जा सकती है रक्तदान एक बहुत ही पुनीत कार्य है इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह ने कहा कि निरंकारी मिशन एक बहुत ही बड़ा मिशन है जो हमेशा सबके साथ रहता है समाज की भलाई के लिए कार्य करता रहता है निरंकारी मिशन ने कोराना काल में बहुत ही सराहनीय कार्य किया इसके लिए
 निरंकारी मिशन की सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज बधाई के पात्र हैं रक्तदान शिविर में  वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह, पूर्व सदस्य जिला पंचायत सुमन्त कुमार, अरविंद विश्वकर्मा, डॉ रितेश सेन, निकुल आर्य, बिजनौर ब्रांच के संयोजक महात्मा बाबूराम निरंकारी, हल्दौर ब्रांच के मुखी महात्मा मास्टर महेंद्र शर्मा, किरतपुर ब्रांच के मुखी महात्मा हुकुम सिंह, बिजनौर ब्रांच के मीडिया प्रभारी भूपेंद्र निरंकारी, पत्रकार डीके सागर, नजीबाबाद ब्रांच के संचालक मुकेश सहगल, माता सुरेंद्र कौर, संजीव विश्नोई,  प्रियांशी बिजनौर, नजीबाबाद ब्रांच के मीडिया प्रभारी डीके कश्यप, एडवोकेट डॉक्टर किरण, मनोज सिंह, नम्रता, रविंद, रोहित, सहल, निशा,आदि सहित निरंकारी मिशन के अनेक अनुयाई पत्रकार बंधु गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे इस अवसर पर एक विशाल साथ संगत व एक विशाल लंगर का आयोजन भी किया गया कार्यक्रम के अंत में नजीबाबाद ब्रांच के मुखी महात्मा मोहन खुराना  ने सभी अतिथियों का रक्त दाताओं का आभार व्यक्त किया इससे पूर्व मोहन खुराना  शिक्षक संजीव त्यागी,सुमन्त, हल्दिया द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत भी किया गया

PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.com/channel/UC8AN-OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)

About Rihan Ansari

Check Also

I LOST YOU

🔊 पोस्ट को सुनें I LOST YOU I lost you once; I lost me, too, …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow