केंद्रीय रेल मंत्री के नाम स्टेशन मास्टर को पत्र दिया
सिद्धबली गढ़वाल दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज के लिए आज 369 वा साप्ताहिक लगातार धरना दिया
दिल्ली टे्न के स्टॉपेज मिलने तक हम संकल्प बद्ध है -तलहा मकरानी
किरतपुर- लंबे समय से जनशताब्दी सिद्धबली गढ़वाल दिल्ली एक्सपे्स टे्न नंबर 12037अप 12038 डाउन के स्टॉपेज बसी किरतपुर रेलवे स्टेशन पर किए जाने की मांग को लेकर आज 369 वा साप्ताहिक शानि्तपूवँक लगातार धरना दिया गया एवं लगातार संबंधित अधिकारियों को उक्त स्टॉपेज मांग/ निस्तारण पत्र डाक द्वारा प्रेषित कर स्टॉपेज दिए जानेे की मांग की जा रही है
सत्याग्रह की मांग का नेतृत्व क्षेत्रीय सांसद गिरीश चन्दं लगातार उक्त स्टोपेज शीघ् दिये जाने के लिए वर्ष 2019 में संसद के प्रश्नकाल में मांग उठा चुके है क्षेत्रीय सांसद गिरीश चंद्र ने दिनांक 8 अगस्त 2022 को पत्रांक संख्या 21/ 10 माननीय रेल मंत्री को प्रेषित किया है|
इसी क्रम में बिजनौर प्रस्तावित दौरे पर आए दिनांक 23-08-2022 को केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वेष्णव से प्रबुद्ध वर्ग बैठक में दिल्ली ट्रेन के स्टॉपेज मांग पत्र पत्रांक संख्या 23/8 देकर छह माह के ट्रायल स्टोपेज की मांग सत्याग्रह संकल्प अभियान टीम ने की व 14 नवम्बर 2022 को रेलवे बोँड लखनऊ मीटिंग मे क्षेत्रीय सांसद गिरीश ने उक्त ट्रेन के स्टोपेज की मांग की और 07 दिसम्बर 2022 को संसद सत्र के शून्य काल में क्षेत्रीय सांसद गिरीश चंद ने उक्त एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज के लिए मांग रखी और कहा यदि उक्त स्टेशन से पर्याप्त राजस्व नहीं मिलता तो ट्रेन का ठहराव रद्द कर देना इतने लम्बे समय से मांग जारी हे परन्तु रेल मंत्रालय भारत सरकार ने अभी तक कोई पहल नही की
जनहित मे उक्त दिल्ली टे्न का 6 माह टा्यल स्टॉपेज दिलाया जाए
पवित्र धरना स्थल पर आज संयोजक तलहा मकरानी एडवोकेट समाजसेवी, राहत अली खान, खुर्शीद अहमद भाई जी, पूर्व सभासद राजू देवी, मलखान किंग खान आदि रहे
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)