मुम्बई/दिल्ली: दिल्ली की रहने वाली नन्दिनी सिंह राजपूत को डान्सिंग, माडलिंग और एक्टिंग में शुरु से ही रुचि थी इन्होने अबतक मिस दिल्ली, मिस यू.पी, मिस उत्तराखण्ड और मिस बरेली का खिताब अपने नाम किया है नन्दिनी सिंह राजपूत ने बताया कि यह सब इनके माता-पिता और ईश्वर की कृपा से हुआ और इसके लिए इन्होने अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया है और इसके साथ ही इन्होने आईकान 2018 में भी अवार्ड जीता था
और लक्मे फैशन वीक भी किया था माडलिंग प्रतियोगिताओं में नन्दिनी सिंह राजपूत को जज के रूप में आमन्त्रित कर सम्मानित भी किया जाता है हल ही में नन्दिनी सिंह राजपूत को सहारा इन्टरनेशनल होटल में आयोजित ब्यूटि कान्टटेस्ट प्रतियोगिता में जिस सुन्दरी के मस्तक पर विजेता का ताज पहनाया गया है सपने सिर्फ देखे ही नहीं हैं पूरे करने पर भी विश्वास रखती हैं
नन्दिनी सिंह राजपूत की शुरुआत ईशिका धारावाहिक से हुई है और मुम्बई में कई धारावाहिकों और फिल्मों में काम करने का अनेको प्रस्ताव इन्हे मिले हैं पर नन्दिनी अपनी हर कदम सोच-समझ कर उठाती है अच्छी एक्ट्रेस बनना इनकी ख्वाहिश है ताकी इनकी एक्टिंग के लिए लोग इन्हे याद करें यही इनके जीवन की सार्थकता है नन्दिनी सिंह राजपूत को अभी तो अपने कैरियल के बारे में सोचना है और अपनी पहचान बनाने का सपना है इनके पसन्दीदा स्टार माधुरी दीक्षित और सलमान खान है सलमान खान मुझे स्टार के रूप में खास इसलिए लगते हैं कि उन्होंने एक्शन और इमोशन दोनों ही तरह की फिल्मों में अपनी कामयाबी दिखाई है महानायक अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करना इनके लिए सौभाग्य होगा।
नन्दिनी सिंह राजपूत और इन के सपनों को साकार करने में परिवार वाले ने इनका साथ दिया अगर हौसले बुलंद हो तो सपने जरूर पूरे होते हैं इस बात का आदर्श बनना चाहती हैं परिवार के सपोर्ट से नन्दिनी सिंह राजपूत अपना मुकाम हासिल कर अपना व अपने परिवार का नाम रोशन कर रही है अपनी खुद की पहचान बना रही है। (रिपोर्टर रिहान अन्सारी 9927141966)