जयपुर में सक्सेस पॉइंट एज्युकेशनल हब का शुभारंभ
नई शिक्षा नीति समाज में उत्सुकता और कल्पनाशीलता बढ़ाएगी : डॉ पवन
जयपुर। राजधानी के कनकपुरा क्षेत्र में सक्सेस पॉइंट एज्युकेशनल हब का शुभारंभ विधिवत् पूजन एवं फीता काट कर किया गया। “सक्सेस पॉइंट” के शुभारम्भ के इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्यातिथि डॉ आनंद पोद्दार ने कहा कि “मुझे विश्वास है कि प्रति व्यक्ति एक प्रतिभा के साथ पैदा होता है बस हमें ज़रूरत होती है उस प्रतिभा को निखारने की। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा कुछ उपयोगी चीज़ों को जानने और समाज को सिखाने की इच्छा रखनी चाहिए।” कार्यक्रम के अध्यक्ष एमएफए डॉ पवनकुमार पारीक ने कहा कि नई शिक्षा नीति समाज में उत्सुकता और कल्पनाशीलता को बढ़ावा देने के साथ विश्व के शैक्षणिक मानक के सभी सोपान तय करती है। पारीक ने सक्सेस पॉइंट एज्युकेशनल हब के भावी कार्यक्रमों की सराहना करते हुए इस हब को नई शिक्षानीति से जोड़ने का आग्रह भी किया। इस दौरान मेघराज शर्मा, प्रभुदयाल शर्मा तथा गिरधारी सेपट ने संबोधित किया।
इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत उद्धबोधन के साथ संस्थान के निदेशक देवेन्द्र जोशी ने संस्थान के द्वारा संचालित कार्यक्रमों एवम चुरू में चल रहे इंस्टिट्यूट की जानकारी दी। संस्थान के प्रबन्धक गुमानसिंह राठौड़ ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सागर शर्मा, शक्ति सिंह राठौड़, मनीष रिणवा, सुरेंद्र सिंह राठौड़, नंदकिशोर जोशी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)