सावधान इंडिया,क्राइम प्रेट्रोल जैसे सीरियल मे काम करके प्रसिद्धि पायी – शालिनी चन्दा
लखनऊ से फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
हमारे सम्बाददाता फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल को अभिनेत्री एवम समाजसेविका ने बताया कि मैं लखनऊ की रहने वाली हूँ और मेरी शिक्षा भी लखनऊ यूनिवर्सिटी से हुई है।मुझेअभिनय ,गायन,नृत्य मे बचपन से रुचि रही है । कॉलेज काल में भी कई प्रतियोगीता मे हिस्सा लिया और पुरस्कार भी प्राप्त किया | मै एक थियेटर आर्टिस्ट भी हूँ ।और मैने कई प्ले भी किये है |मैने लखनऊ और उतराखण्ड महोत्सव मे डांस परफोर्मेंस दी है | फिल्मी दुनिया से पहचान हुऐ करीब 8 साल हो गये है। फिल्मो मे काम करने मे मेरी सुरुवात जूनियर के रूप मे काम करने से हुई । उसके बाद मुझे फीचर और अब कैरकटर आर्टिस्ट के रूप मे काम करती हूँ ।
फैमिली ऑफ़ ठाकुरगंज,मनफ़ोर्ड गंज,मैडम जी,कंजूस मक्खीचूस,बबलू बैचुलर, गोंडा जनपथ,अवध,छत्रिय,रुद्र काशी,मिर्जापुर 3,और बवालहिन्दी मूवी है इसके साथ ही मैने भोजपुरी मूवी हमारी नियती,और अवधी मूवी पिया की मेहदी के साथ साथ मैने कई सरकारी ऐड शूट,कई शॉर्ट मूवी एवं सावधान इंडिया एवं क्राइम पैट्रोल मे भी काम किया है। इसके साथ ही साथ अभी हिन्दी,भोज पूरी और अवधी मूवी पर काम चल रहा है जो भविष्य मे आने वाली है | मै एक सोशल कार्य करती हूँ और अनेक समाजिक संस्थाओ से जुड़ी हूँ। और वर्तमान समय में ऐटी क्राइम एंटी करेपशन ट्रस्ट की कल्चरल डायरेक्टर,महिला प्रकोष्ठ की वाइस प्रेसीडेंट, कमला प्रोडक्शन की डायरेक्टर और पी. आर. ओ. भी हूँ । मुझे समाजिक भूषण सम्मान,अंग दान संमान,कला रतन सम्मान,दुर्गा स्वरूप1 सम्मान,pride of city सम्मान,iconic samnan,rashtriye dharahor samnan, कुलभूषण सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)