

आशा और विश्वास के साथ निरंतर बड रहा हूँ -अमिताभ अवस्थी
लखनऊ से फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
हमारे सम्बाददाता तथा फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल को अभिनेता अमिताभ अवस्थी ने बताया कि मै
लखनऊ शहर का रहने वाला हूं । मेरी प्रारंभिक शिक्षा लखनऊ और झांसी से हुई है और पी.जी. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से किया है। मुझे अभिनय,गायन,लेखन और ऐसे ही क्रियेटिव कार्यों में बचपन से ही बेहद रुचि रही है।काफी सालों तक मैं लखनऊ महोत्सव में भी भाग लेता रहा और पुरस्कार भी प्राप्त किए। कुछ समय तक मैने थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर भी काम किया । फिल्मी दुनिया से मेरी पहचान हुए लगभग 10 साल हो गए है । शुरूवात यहां लखनऊ और आस पास में शूट होने वाली फिल्मों और अन्य प्रोजेक्ट्स में जूनियर्स के रूप में काम करने से हुई । उसके बाद धीरे धीरे मुझे फीचर और कैरेक्टर आर्टिस्ट के रूप में फिल्मों, वेब सीरीज, एड शूट और कुछ सीरियल में काम करने का मौका मिला। जिनमें सावधान इंडिया,क्राइम पेट्रोल, क्राइम अलर्ट,और भाई क्या चल रहा है । सब सतरंगी और मूवी सहर,सत्यमेव जयते-2,चूना,गुलाबो- सिताबो,मैडम चीफ मिनिस्टर,उड़ान,लकीरें आदि और कई सारी वेबसीरीज में छोटे छोटे रोल किए। कुछ अवधी भाषा के प्रोजेक्ट्स और भोजपुरी मूवी जैसे अघोरी, हमार नियति आदि भी की है ।अभी तो ये कदम चलना सीख ही रहे है । और ये यात्रा अभी चल ही रही है । आशा और विश्वास है । कि ये यात्रा यूं ही निरंतर चलती रहे । बस आप सब लोगो का प्यार और आशीर्वाद ऐसे ही बना रहे यही कामना है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)