
लापता गंज,तारक मेहता सीरियल से पहचान मिली – अभिनेता आकाश आनन्द
लखनऊ से फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
हमारे सबाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल को तारक मेहता के अभिनेता आकाश आनन्द ने मुझे बताया कि मैं लखनऊ शहर का रहने वाला हूं। मेरी स्कूलिंग लखनऊ से हुई है। और कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी से हुआ है, मैं पिछले 14 साल से थिएटर से जुड़ा हूं । भारतेन्दु नाट्य अकादमी में 3 साल थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर काम किया। फिर लापतागंज तारक मेहता सीरियल शुरू किया का उल्टा चश्मा सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल , बावरे में लखमी तेरे आगन की सिद मौका, और भाई क्या चल रहा है । मूवी “बाला , सत्यमेव जयते 2 , भुकल 2 और एडशॉट वेबसीरीज भोजपुरी मूवी सैय्या जी दगाबाज भाग खेसारी भाग मुकादर का सिकंदर परपंच लंका पे डंका, मेरे यार की शादी है, लव विवाह.कॉम , हमार नियति की और ये करवा अभी काम चल रहा है बस आपलोगो प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है।
RN TODAY Online News Portal