फिल्म हैवान की शूटिंग मड आइलेंड के सन साइन फार्म हाउस पर जोरों से चल रही हैं।
मुंबई से फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
हैवान’’ हिन्दी फिल्म का पहला शूटिंग शेडयूल समाप्त,थ्रिलर सस्पेंस फिल्म हैवान की शूटिंग मडआईलैण्ड के सनसाईन फार्म हाउस में बडे जोरों से चल रही है इसे संयोग कहें या प्रयोग जब तीन दशक के बाद रामानंद सागर कृत धारावाहिक की अभिनेत्री सीता और मामा मारिच एक साथ सेट पर बता दें हैवान हिन्दी फिल्म ‘‘ब्लैक हिल फिल्म प्रोडक्शन हाउस प्रा. लि.’’ द्वारा बन रही है फिल्म के निर्माता कर्मा भोटिया लेखक-निर्देशक बिराट छेत्री, क्रिएटिव डायरेक्टर योगेश खोखर, कैमरा अमित छेत्री, विनोद शर्मा, संगीत एफ.जे स्टूडियो गीतकार पूजा बहार, कोरियोग्राफर प्रवीन बारिया, आर्ट डायरेक्टर राजेश बिष्ट, मारधाड़ शहाबुददीन, मेकअप बादशाह डेªस चांद आदि है। कलाकारों की बात करें तो इसमें रामायण फेम सीता (दीपिका), किरन कुमार, एहसान कुरैशी, मुश्ताक खान, रमेश गोयल, बिराट, सपना तिवारी, अंजली बनर्जी, मुनीलाल, सनहीता बनर्जी, रोशनी ठाकुर, रेखा भानुसाली, रीना कुमारी, साहिल, फैजान, ब्रजेश रमन, चैतलाल, भरत कटारिया, शाकिर एंव आईटम डांस एडी ऐथियो (इथोपिया), फिल्म की कास्टिंग डायरेक्टर वंदना सूर्यावंशी और प्रोडक्शन कंट्रोलर प्रमोद, पीआरओ फिल्मी झलक प्रिंट एण्ड मीडिया है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)