साल 2022 का वो दिन हसीन, खूबसूरत , खुशनसीब पल था। स्मृद्धि शेखाबत
फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
मॉडल , सिंगर,एक्ट्रेस स्मृद्धि शेखाबत ने बताया कि मुझे बचपन से ही गाने और अभिनय करने का शौक था।जब मै 5 साल कि थी तभी से स्कूल में गाने ,अभिनय और नृत्य परफोर्मेन्स करने लगी थी। स्कूल से अब तक के सफर मे गाना,नृत्य और अभिनय को अब तक जिन्दगी का हिस्सा बनाए हुए हूं।हमेशा से ख्वाब रहा एक अच्छी गायिका और अभिनेत्री बनने का और इस ख्वाब को पूरा करने में ही लगी रही संगीत भी सीखा और अपने हुनर अपने ख्वाब को सबके सामने लाने के लिए सबसे पहले मैने शुरूआत कि फरवरी 2020 में उन दिनो मेरे 3,4 हिन्दी गाने रीलीज हुए। उसके बाद जुलाई 2020 मे मेरा एक हरयाणवी गाना रिलीज हुआ जिसमें आवाज और अभिनय दोनो मेरे थे। इस तरह 2021 मे भी मेरे 2,3 हिन्दी गाने और रिलीज हुए। और कुछ राजस्थानी गानो में मेरा अभिनय रहा । मार्च 2022 मे मैने कुछ एड शूट किए और कुछ फिल्मों कि डबिंग भी की । अप्रेल 2022 मे मै मॉडलिगं मे ब्रेक मिला, ऐमेजोन और मीशो पर मैने मॉडलिगं भी की। इसी के साथ बचपन से भावनाओं और वास्तविकता को शब्दों के रूप मे अपनी कलम कि सहायता से पन्नो पर उतारती आ रही हूं । मैने बहुत सी कविताएं,आर्टीकल्स,और शायरी लिखी। जो कि काफी मैग्जिन और पत्रिकाओं मे प्रकाशित हुईं, स्त्री,प्रेम,रिश्तों पर और कोरोना काल में,कोरोना पर कवितांए लिखी जो कि मुम्बई तक के सिद्धान्त समाचार मे भी वह कविता प्रकाशित हुई!हमारे मित्र फिल्म प्रचारक गिरजा शंकर अग्रवाल के सहयोग से साल 2022 का सबसे हसीन और खुशनसीब दिन वो था ।जब मुझे एक बॉलिवुड मूवी स्माईल हर्ट में ब्रेक मिला । जिसके डायरेक्टर और प्रौड्यूसर बालकृष्ण कुशवाहा जी हैऔर मुख्य भूमिका निभाई है सूपर हिट फिल्म आशिकी के हीरो राहुल राॕय ने , इस फिल्म मे और भी काफि बॉलिवुड के जाने माने कलाकार है ।
जिन्होने मानव जीवन को तनाव मुक्त जीने के उद्येश्य से अपना अपना सहयोग पूरी लगन व मैहनत के साथ दिया तनाव मुक्त जीवन जीने के तरीके समझाए अभिनय द्वारा यह फिल्म एख शिक्षाप्रद कहानी है,जिसमें शिक्षा के साथ साथ हास्य और मनोरजंन भी भरपूर है,इस फिल्म से लोगो मे एक नई उर्जा और उत्साह का संचार होगा,जीवन तनाव मुक्त होगा…जल्दी ही ये फिल्म हमारे दर्शको को अपने नजदीकी सिनेमा घरो में देखने को मिलेगी,इस फिल्म को हम अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर देख सकते है! और अभी 3 दिसम्बर को मुझे दूर्दशन पर अपनी गायिकी पेश करने का सौभाग्य मिला नव वर्ष के अवसर पर कुछ प्रोग्राम शूट हुए,जिनमें दो मेरे गाने है। जल्दी ही नव वर्ष पर मेरा प्रोग्राम टेलिकास्ट होगा।हमारे दर्शक ही हमारे भगवान होते है एसा मेरा मानना है,दर्शको से निवेदन है मेरी फिल्म और मेरे प्रोग्राम जरूर देखे और अपना प्यार और सहयोग हमेशा देते रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)