Breaking News
Home / Latest News / WBTR ने किया Top 101 लोगों को सम्मानित दिए WBTR He और She Heroes अवॉर्ड्स 

WBTR ने किया Top 101 लोगों को सम्मानित दिए WBTR He और She Heroes अवॉर्ड्स 


WBTR ने किया Top 101 लोगों को सम्मानित दिए WBTR He और She Heroes अवॉर्ड्स

WBTR ने किया रानी लक्ष्मी बाई सम्मान समारोह का सफल आयोजन  18 दिसंबर 2022 को दिल्ली के अलफा बैंक्वेट में नई दिशाएं इंडिया NGO और WBTR 24 क्लब की तरफ से 120वे कार्यक्रम का आयोजन किया गया

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पद्मा श्री अवॉर्ड से समानित डॉक्टर जितेंद्र सिंह शंटी जी जिन्होंने कोरोना काल में 4000 लावारिस लाशों का दाह संस्कार किया था
अन्य वरिष्ठ  मुख्य अतिथि रहे
डॉक्टर जीतू सिंह
परमजीत सिंह पम्मा
हसन काजमी
मुकेश तिवारी
उस्ताद जोहर अली
इस कार्यक्रम में रानी लक्ष्मीबाई सम्मान समारोह किया गया और उसमें 101 प्रेरक लोगों को WBTR HE and She Heroes अवार्ड से  सम्मानित किया गया।
WBTR की अध्यक्ष Neeru Sehgal ने बताया कि यह कार्यक्रम कैंसर सर्वाइवर्स को समर्पित था।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था समाज के निम्न वर्ग के लोगो को आगे लाना और उनमें आत्मविश्वास जगाना ताकि वो लोग समाज के लिए मजबूत धरोहर बन सके ।
नीरू सहगल पिछले 22 वर्षो से निरंतर समाज के कमजोर वर्ग पर काम कर रही है और समाज के रियल हीरोज को ढूंढकर बाकी लोगो को अच्छा काम करने के लिए प्रेरित कर रही है
यह कार्यक्रम डेडीकेटेड था RML अस्पताल के कैंसर सर्वाइवर बच्चो को और अन्य महिलाओं को जो कैंसर जैसी बीमारी से लड़कर एक मजबूत फाइटर और हीरो के रूप में उभर कर आए है
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों के अंदर समाज सेवा उजागर करना था ताकि वो समाज के निम्न वर्गो के लिए कुछ अच्छा काम कर सके ।

कार्यक्रम में पद्मावत और रानी लक्ष्मीबाई थीम पर एक मेकअप प्रतियोगिता और फैशन शो का कभी आयोजन किया गया जिसमें 0 to 80 साल के सभी लोगो ने भी भाग लिया और उन में से फेस ऑफ़ द ईयर भी चुने गए ।
कुल 101 लोगों को अवॉर्ड्स दिए गए अलग अलग श्रेणी में जैसे कि  बच्चे महिलाएं बूढ़े दिव्यांग स्लम कैंसर फाइटर्स को।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी टीम लीडर्स और कैप्टेंस का भी बड़ा सहयोग रहा
जैसे कि
गगन खन्ना
मधु शर्मा
सरबजीत कौर
सोना बत्रा
चारु चुग
रेखा चावला
WBTR अपने मिशन सामाजिक परिवर्तन में कामयाब हो रही हैं दिन भर दिन और लगातार एक बेहतरीन मिसाल बना कर समाज सेवा में वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित कर रही है।

PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.com/channel/UC8AN-OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)

About Rihan Ansari

Check Also

5th Bollywood Legend Award 2023 for Producer Director Dheeraj Kumar, ACP Sanjay Patil, Deepak Sawant, Singer Ritu Pathak, K.K. Goswami, Sanjay Gandhi, Yogesh Lakhani (Bright Outdoor Media) honored

🔊 पोस्ट को सुनें 5th Bollywood Legend Award 2023 for Producer Director Dheeraj Kumar, ACP …

Leave a Reply

Your email address will not be published.