70 दिनों की बिना अन्न, जल की घोर तपस्या-महासाधना के बाद बेंगलूरु में बोले पूज्य ब्रह्मर्षि गुरुदेव…..
जप, तप व साधना के बिना जीवन व्यर्थ : ब्रह्मर्षि गुरुदेव
बेंगलूरु। ब्रह्मर्षि आश्रम, तिरुपति के संस्थापक श्री सिद्धेश्वर ब्रह्मर्षि ने कहा कि समाधि अर्थात् आत्म अनुभव। आत्मा के बारे में बाहर से भी ज्ञान ग्रहण कर सकते हैं लेकिन स्वयं के अंदर ही आत्मा का अनुभव संभव है। अपनी 70 दिनों की बिना अन्न, जल की घोर तपस्या, महासाधना के बाद बेंगलूरु के पैलेस ग्राऊण्ड के रॉयल सीनेट सभागार में शक्ति साधना का दिव्य दर्शन एवं महाआशीर्वाद समारोह में गुरुदेव ने भक्तों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे प्रार्थना करेंगे कि आप सभी के जीवन में कभी न कभी एक बार समाधि का अनुभव जरुर हो। जीवन में उत्थान के लिए साधना करनी चाहिए। अपना हाथ हमें प्रभु के हाथों में दे देना चाहिए क्योंकि जिसका हाथ प्रभु थाम लेते हैं उन्हें जीवन में कभी भी समस्या या परेशानी नहीं आती है और वह हमेशा जीवन में अच्छे और नेक कार्य की ओर अग्रसर होता है। इस दौरान उन्होंने मौजूद सभी श्रद्धालूओं में कल्याणकारी मंगलमय प्रार्थनाओं द्वारा भी अपनी साधना शक्ति की सम्पूर्ण ऊर्जा का संचार किया। उन्होंने कहा कि वे यहां बोलने नहीं बल्कि यहां मौजूद लोगों को जीभर के देखने और हृदय से स्वीकार करने आये हैं। गुरुदेव ब्रह्मर्षि ने यह भी कहा कि जप, तप व साधना के बिना जीवन व्यर्थ है। धर्म के लिए गुरु, भक्ति के लिए परमात्मा साधना के लिए जगाने वाले होते हैं। संत हमेशा धर्म की रक्षा के लिए जगाने की बात कहते हैं।
ब्रह्मर्षि आश्रम का मुख्यालय बेंगलूरु में बनेगा
शक्ति साधना का दिव्य दर्शन एवं महाआशीर्वाद समारोह में गुरुदेव ब्रह्मर्षि ने प्रवचन के बाद घोषणा करते हुए बताया कि ब्रह्मर्षि आश्रम का मुख्यालय बेंगलूरु में बनेगा जिसके लिए बड़ा भूखंड भी ले लिया गया है। इस बात की घोषणा होते ही मौजूद बेंगलूरुवासियों ने जय गुरुदेव के नारों से सभागार गूंजायमान कर दिया। उन्होंने सुनील आहूजा को कर्नाटक का अध्यक्ष व विकास वैष्णव को कर्नाटक का मंत्री, मितेश सुराणा, सौरभ भंसाली को बेंगलूरु शाखा का उपाध्यक्ष व हुकमचंद वैष्णव को मंत्री घोषित किया साथ ही डा. नरपत सोलंकी को सलाहकार समिति में शामिल करने के साथ कैलाश अग्रवाल को गौशाला का राष्ट्रीय अध्यक्ष, उम्मेद सिंघी को भोजनशाला का अध्यक्ष बनाने की घोषणा भी की।
भक्ति संगीत में डूबे भक्तगणों ने लगाए जय गुरुदेव के नारे
सर्व समाज के श्रद्धालुओं से खचाखच भरे हॉल में मीनल निगम के भक्ति संगीत में डूबे भक्तों ने जय गुरुदेव के नारे भी लगाए। मंच संचालन मयंक सोलंकी ने किया। कार्यक्रम के प्रायोजक राजकुमार सिपानी थे, ब्रम्हर्षि आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश सांखला, बेंगलूरु अध्यक्ष अतुल सुरेका ने स्वागत व आभार ज्ञापित किया।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)