रंजीता गुप्ता का हुआ बॉलीवुड में आगाज
फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
रंजीता गुप्ता अभिनेत्री मॉडल ने हमारे संवाददाता श्री गिरजा शंकर अग्रवाल जी को बताया की मैं उत्तर प्रदेश के जिले इटावा की रहने वाली हूं। जिस जिले से पहले भी बॉलिवुड और कॉलीवुड अभिनेत्री पिया बाजपेई फिल्म इंडस्ट्री में कार्यरत है मैं भी बॉलीवुड में स्टार बनाने का सपना लेकर इटावा से गाजियाबाद शहर में फैशन शो में भाग लिया वहां मुझे एक रनवे मॉडल अवार्ड मिला। जिससे मेरे परिवार में खुशी का माहौल बना। वो मेरी भी जिंदगी का पहला मॉडलिंग में अवार्ड था। उसी से मेरी प्रोफाइल में चार चांद लगे। मैने अपनी प्रोफाइल को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया। वही से मुझे साइन केयर प्रोडक्शंस के डायरेक्टर प्रवीण कुमार जी की भी प्रोफाइल मिली उनसे मैने संपर्क किया। मुझे काम के लिए ऑफर आने लगे। मैं बचपन से ही करिश्मा कपूर की फिल्म देखकर बड़ी हुई उनको देखकर मुझे भी उनके जैसी अदाकारा बनाने का जनून चढा। करिश्मा मेरी फेवरेट एक्ट्रेस है मगर घर से फिल्म लाइन और मॉडलिंग के लिए स्नातक होने के बाद अनुमति मिली 2018 में पहली बार मैने डेलीवुड के ब्यूटी पेजेंट के लिऐ ऑडिशन दिया वहा मेरा सिलेक्शन हो गया फिर अपने ही जिले में 2018 दिसंबर में इटावा महोत्सव में होने वाले कंपीटीशन में मिस इटावा 2018 का सेकंड रनर अप शो को जीता इसके बाद जैसे जीत का सिलसिला शुरू हो हो गया 2019 में ब्यूटी पेजेंट में टॉप टेन में खुद की खड़ा किया। ये एक बड़े लेवल का शो था इसके बाद लॉकडाउन का दौर रहा जिसमे जिंदगी थम सी गई। इसके बाद 2022 मार्च में एक एंटरटेनमेंट कंपनी की तरफ से होने वाले ब्यूटी पेजेंट में मुझे मिस इंटेलिजेंट 2022 से नवाजा गया फिर 2022 में ही प्रिडियोफिंडिय की तरफ से गाजियाबाद में हुआ था मेरे लिए लकी साबित हुआ इसमें मुझे बेस्ट रनवे मॉडल का अवार्ड मिला। इसी तरह मेरी एक अच्छी प्रोफाइल तैयार हुई। इसके बाद 2022 अक्टूबर में मेरा संपर्क साइन केयर प्रोडक्शंस हाउस के निर्माता निदेशक श्री प्रवीन कुमार जी से हुई जिन्होंने मेरी प्रोफाइल देखने के बाद मेरा ऑनलाइन ऑडिशन लिया और मेरा अपनी आने वाली फिल्म में काम देने का मौका दिया बिना किसी डिमांड के कोई मिसयूज नही करते प्रवीण कुमार जी मुझे ये बात सबसे अच्छी लगी प्रवीण सर की इस बात को जानकर मुझे बहुत अच्छा लगा सर में मुझे अपनी फिल्म में मुख्य किरदार निभाने का मौका दिया जो एक पारिवारिक और देश की मार्मिक दशा को बताने वाली फिल्म है बॉलीवुड फिल्म 2019 जस्ट लाइफ टू स्टेप्स अवे ।। की स्टोरी मुझे अच्छी लगी मैने फिल्म को साइन करने को हां बोल दिया साइन केयर प्रोडक्शंस पहले भी 5 -6 बॉलीवुड फिल्मों का निर्माण कर चुके है जो सभी सिनेमाघरों में पर्दाशित हुई है। मुझे प्रवीण जी से बात करके अच्छा लगा । उन्होंने मुझे अपने आने वाले प्रोजक्ट में भी काम देने को बोला है। सर बहुत ही शांत और गंभीर स्वभाव के इंसान है। अपने कलाकारों का सम्मान करते है। और उनके रहन सहन खाने पीने का भी ध्यान रखते है साथ ही अपने कलाकारों की प्रतिभाओं को भी निखारने का अवसर देते है। मीडिया सयोजक श्री गिरजा शंकर जी का मैं बहुत धन्यवाद करती हु जो हमेशा अपने उत्तर प्रदेश के कलाकारों को आगे बढ़ाने में मदद करते है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)